हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम सरकार ने 4 साल में HRTC पेंशनरों को दिए 818.58 करोड़ और पूर्व सरकार ने 5 साल में दिए थे 592.40 करोड़ - HRTC officials in Shimla

एचआरटीसी के पेंशनरों (HRTC pensioners in Himachal) और कर्मचारियों को समय पर वेतन और भत्ते दिए जा रहे हैं. यह बात परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने एचआरटीसी के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार से कई गुना अधिक कर्मचारियों के लिए वेतन भत्तों के रूप में अदा किया है.

Bikram Singh Thakur
बिक्रम सिंह ठाकुर

By

Published : Mar 8, 2022, 10:38 PM IST

शिमला: एचआरटीसी के पेंशनरों (HRTC pensioners in Himachal) और कर्मचारियों को समय पर वेतन और भत्ते दिए जा रहे हैं. यह बात परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने एचआरटीसी (Transport Minister Bikram Singh Thakur) के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार से कई गुना अधिक कर्मचारियों के लिए वेतन भत्तों के रूप में अदा किया है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में पेंशनरों को डीसीआरजी के रूप में मुवलिग 105.50 करोड़ रुपये की धनराशि की अदायगी की थी, जबकि वर्तमान सरकार मात्र चार वर्षों में ही इस पर 116.42 करोड़ रुपये की अदायगी कर दी है. इसी प्रकार पिछली सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में पेंशनरों को लीव एनकैशमेंट के रूप में 70.50 करोड़ रुपए की अदायगी की थी, जबकि वर्तमान सरकार मात्र चार वषों में ही इस मद पर मुबलिग 69.89 करोड़ रुपये की अदायगी कर चुकी है.

इसके अलावा चिकित्सा बिलों के एवज में पिछली सरकार ने अपने पांच वषों के कार्यकाल में पेंशनरों को मुबलिग 7.53 करोड़ रुपए की धनराशि की अदायगी की थी, जबकि वर्तमान सरकार मात्र चार सालों में ही इस पर 12.23 करोड़ रुपए की अदायगी कर चुकी है. जहां तक पेंशनरों व कम्युटेशन को राहत की बात है, तो इस पर पिछली सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में पेंशनरों को मुबलिग 408.87 करोड़ रुपये की अदायगी की थी, जबकि वर्तमान सरकार मात्र चार सालों में ही 620.04 करोड़ रुपये की धनराषि की अदायगी कर चुकी है.

कुल मिलाकर पिछली सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में पेंशनरों को कुल मिलाकर 592.40 करोड़ रुपये की अदायगी की थी, जबकि वर्तमान सरकार मात्र चार वर्षों में ही कुल मिलाकर 818.58 करोड़ रुपेय की धनराषि की अदायगी कर चुकी है. उन्होंने कहा कि 31-12-2017 तक पिछली सरकार के कार्यकाल में हिमाचल पथ परिवहन निगम में कुल 5379 पेंशनर थे, जिनकी संख्या वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दिनांक 31-01-2022 तक 6904 है.

वहीं 31-12-2017 तक पिछली सरकार के कार्यकाल में पेंशनर के कुल 278 मामले लंबिच थे, जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 31-01-2022 मात्र 03 मामले लंबित हैं. 31-12-2017 तक पिछली सरकार के कार्यकाल में पेंशनरों के लंबिच मामलों में मुबलिग 12.04 करोड़ रुपये की धनराशि की अदायगी लंबित, जबकि जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 31-01-2022 तक पेंशनर (Bikram Singh Thakur on HRTC pensioners) के लंबित मामलों में मात्र 0.16 करोड़ रुपये की अदायगी लंबित है.

वर्तमान सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम के 177 पेंशनरों की पक्ष में मास 05/2021 से 31/12/2021 तक मात्र सात माह की अवधि में ही पेंशनरो व कम्युटेशन के रूप में मुबलिग 10.03 करोड़ रुपये की धनराषि की अदायगी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:विधायक हर्षवर्धन चौहान का आरोप, सरकार ने बजट में पेश किए गतल आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details