हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संजौली में ट्रांसफार्मर में लगी आग, मौके पर पहुंच अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

शिमला के उपनगर संजौली (Sanjauli) में सोमवार सुबह एक ट्रांसफार्मर में आग (Fire) लगने से हड़कंप मच गया. ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और आग को बुझा दिया, जिससे आसपास के भवनों पर मंडरा रहा खतरा भी खत्म हो गया.

Transformer fire incident in Sanjauli
फोटो.

By

Published : Nov 1, 2021, 9:47 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर संजौली (Sanjauli) में सोमवार सुबह एक ट्रांसफार्मर में आग (Fire) लगने से हड़कंप मच गया. ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन विभाग ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आगे बढ़ने से रोका. वहीं, इस दौरान मौके पर लोगों में हड़कंप मच गया.

सड़क किनारे लगा ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल रहा था. जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट (short circuit) बताया जा रहा है.

बता दें कि शार्ट सर्किट की वजह से आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गई. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और आग को बुझा दिया, जिससे आसपास के भवनों पर मंडरा रहा खतरा भी खत्म हो गया. वहीं, स्टेशन फायर अधिकारी टेक चंद चौहान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया है, जिससे कोई नुकसान की घटना सामने नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details