शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध (Transfers of government employees banned in Himachal) लगा दिया गया है. इस संदर्भ में सोमवार देर रात कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. सरकारी आदेश के अनुसार बहुत जरूरी परिस्थितियों में मुख्यमंत्री के आदेश से ही तबादले किए जा सकेंगे.
इससे पहले 22 मार्च 2022 को कार्मिक विभाग ने जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में तबादलों के लिए रोक हटा दी थी. लेकिन अब फिर से कार्मिक विभाग ने दोबारा सभी तरह के तबादलों पर रोक लगा दी है. सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और जिला उपायुक्तों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं.