हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान 'जोइया मामा मांदा नी' नारा लगाने वाले 4 शिक्षक का ट्रांसफर

कुछ सप्ताह पहले पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हिमाचल की राजधानी शिमला में जुटे जनसैलाब के बीच से पहाड़ी नारों की गूंज विधानसभा तक भी पहुंची थी. इस पर सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खासी तल्खी दिखाई तो विपक्ष भी नारे लगाने वालों का हमदर्द बन गया था, लेकिन अब इन चार शिक्षकों पर ट्रांसफर की मार पड़ी है, विभाग ने इनके ट्रांसफर कोसों दूर कर दिए हैं.

transfer of four teachers in himachal
4 शिक्षक का ट्रांसफर

By

Published : Mar 16, 2022, 10:44 AM IST

शिमला: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधानसभा के बाहर किये गए प्रदर्शन के दौरान 'जोइया मामा मांदा नी' का नारा लगाने वाले कर्मचारियों पर ट्रांसफर का डंडा चला है. जिन सरकारी कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान यह नारा लगाया था उनका ट्रांसफर कोसों दूर कर दिया गया है. इनमें सिरमौर के तीन और शिमला के एक शिक्षक शामिल हैं.

डीपीई के ट्रांसफर के आदेश उच्च शिक्षा विभाग निदेशक की ओर से जारी किए गए हैं. वहीं, हलाहं स्कूल के दो टीजीटी के आदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशालय की ओर से किए गए हैं. शिमला जिले के शलोहा स्कूल से टीजीटी सुरेंद्र शर्मा को चंबा के बदग्रां स्कूल स्थानांतरित किया गया है. हलाहं स्कूल के टीजीटी आर्टस ओम प्रकाश का तबादला शिमला के शोली स्कूल में किया गया है. टीजीटी धर्म सिंह को हलाहं से शिमला के पीरन स्कूल में स्थानांतरित किया गया है. वीरेंद्र सिंह चौहान का भी ट्रांसफर किया गया है.

बड़ी बात ये भी है कि प्रारंभिक व उच्चशिक्षा निदेशकों ने आदेशों में तमाम पहलुओं का भी स्पष्टीकरण दिया है. मसलन, तबादलों पर प्रतिबंध में छूट की बात भी लिखी गई है. साथ ही ये भी हिदायत दी गई है कि आदेशों की पालना में कोताही पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: विधायक पेंशन को लेकर उड़ रही अफवाह पर सीएम जयराम का तंज, बोले- नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ें कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details