शिमलाःदेश में लागातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. प्रदेश में भी कोरोना वायरस के दो मामले पॉजिटिव आए हैं. ऐसे में अब और अधिक सतर्कता और सुरक्षा के लिए विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है.
अभी तक जहां कालका-शिमला ट्रैक पर सभी गाड़ियां चलाई जा रही थी और टॉय ट्रेन का सफर कर लोग शिमला पहुंच रहे थे. वहीं, अब तुरंत प्रभाव से यह सभी गाड़ियां बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. यानी कालका-शिमला ट्रैक पर कोई भी ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए नहीं चलाई जाएगी.
प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत ही यह कदम रेलवे की ओर से उठाया गया है. जिससे कि पर्यटकों की आवाजाही रेलवे के माध्यम से भी प्रदेश में ना हो इसी को देखते हुए अब एक और बड़ा फैसला लिया गया है.
कालका-शिमला ट्रक पर चलने वाली सभी पांच गाड़ियों को स्थगित कर दिया गया है. ट्रैक पर चलने वाली कालका-शिमला पैसेंजर, हिम दर्शन ट्रेन, शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस, शिमला मेल, हिमालयन क्वीन सभी को स्थगित करने को लेकर अभिसूचना सीनियर डीसीएम अंबाला की ओर से जारी कर दी गई है.
आगामी आदेशों तक ट्रैक पर सभी गाड़ियां बंद रखी जाएंगी और कोई भी गाड़ी ट्रैक पर नहीं चलाई जाएगी. बता दें कि कालका शिमला ट्रैक पर चलने वाली गाड़ियों में पर्यटकों की संख्या कम हो चुकी थी. कम ही पर्यटक ट्रैक का सफर कर राजधानी शिमला और शिमला से कालका के लिए जा रहे थे.
वहीं, लोगों की आवाजाही कम हो इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट का रेट भी बढ़ा दिया गया था. लेकिन अब कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए और प्रदेश में भी अब जब कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है तो ऐसे में एतिहात बरतते हुए ट्रैक पर चलाई जा रही सभी गाड़ियों को आगामी आदेशों तक रोक दिया गया है.
आज भी रेल मार्ग से शिमला पहुंचे रहे हैं पर्यटक
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक से शुक्रवार को भी काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे है. प्राप्त जनाकारी के अनुसार महाराष्ट्र सहित कई जगहों से रेल मार्ग के जरिए पर्यटक शिमला पहुंचे है. ऐसे में इन पर्यटकों को भी यहां आने से रोका जा सके इसके लिए अब सरकार ने यह फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस: BJP ने स्थगित की सभी बैठकें, प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश