हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव को लेकर रामपुर में पहले चरण का प्रशिक्षण, ट्रेनिंग में ये अधिकारी रहे मौजूद

उपचुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. उपचुनाव को लेकर रामपुर कॉलेज के सभागार में प्रीसाइडिंग एवं पोलिंग ऑफिसरों के लिए पहले चरण का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षकों ने मतदान से लेकर मतगणना कार्य के दौरान की जाने वाली गतिविधयों के साथ-साथ ईवीएम मशीन और वीवीपैट के इस्तेमाल के बारे में बताया गया.

Training is being given to presiding and polling officers
उपचुनाव को लेकर रामपुर में प्रशिक्षण शिविर.

By

Published : Oct 12, 2021, 3:39 PM IST

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रीसाइडिंग एवं पोलिंग ऑफिसरों (Presiding and Polling Officers) के लिए पहले चरण का प्रशिक्षण कार्य मंगलवार से शुरू हो गया. रामपुर कॉलेज के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के पहले दिन पोलिंग ऑफिसरों को प्रशिक्षित (Training Camp for Polling Officers) किया गया. कॉलेज में पीठासीन पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान प्रशिक्षकों ने मतदान से लेकर मतगणना कार्य के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के साथ-साथ ईवीएम मशीन और वीवीपैट (EVM and VVPAT) के इस्तेमाल के बारे में बताया गया.

कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनर ने मतदान के दौरान आने वाली परेशानियां एवं उससे निपटने के बारे में जानकारी दी गई. शिविर में ट्रेनर (trainer in training camp) ने इवीएम के संचालन और कनेक्शन आदि के बारे में भी विस्तार से बताया. ईवीएम के दो पार्ट बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई और उसके उपयोग की विधि भी बताई गई. प्रशिक्षक ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सबसे पहले मॉक पोल किया जाएगा. सुबह 6 बजे से ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से सबसे पहले मॉक पोल किया जाएगा और उसे सुरक्षित रखा जाएगा.

मॉक पोल के परिणाम को अलग से संकलित किया जाएगा और उसे अलग लिफाफे में सील कर जमा किया जाएगा. मतदान कर्मियों को वोटिंग के समय होने वाली समस्याओं से अवगत कराया और उसके समाधान के उपाय भी बताए. इस दौरान एसडीएम रामपुर यादविन्द्र पॉल (SDM Rampur Yadvinder Paul) भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि पहले चरण का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण अलग-अलग बैच बना कर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके बाद 19 व 20 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कारगिल युद्ध पर प्रतिभा सिंह के बयान पर CM का पलटवार, बोले: युद्ध में हिमाचल ने खोए थे 52 जवान

ये भी पढ़ें:कारगिल युद्ध पर दिया बयान कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह की मानसिकता को दर्शाता है: खुशाल ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details