रामपुर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रीसाइडिंग एवं पोलिंग ऑफिसरों (Presiding and Polling Officers) के लिए पहले चरण का प्रशिक्षण कार्य मंगलवार से शुरू हो गया. रामपुर कॉलेज के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के पहले दिन पोलिंग ऑफिसरों को प्रशिक्षित (Training Camp for Polling Officers) किया गया. कॉलेज में पीठासीन पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान प्रशिक्षकों ने मतदान से लेकर मतगणना कार्य के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के साथ-साथ ईवीएम मशीन और वीवीपैट (EVM and VVPAT) के इस्तेमाल के बारे में बताया गया.
कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनर ने मतदान के दौरान आने वाली परेशानियां एवं उससे निपटने के बारे में जानकारी दी गई. शिविर में ट्रेनर (trainer in training camp) ने इवीएम के संचालन और कनेक्शन आदि के बारे में भी विस्तार से बताया. ईवीएम के दो पार्ट बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई और उसके उपयोग की विधि भी बताई गई. प्रशिक्षक ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सबसे पहले मॉक पोल किया जाएगा. सुबह 6 बजे से ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से सबसे पहले मॉक पोल किया जाएगा और उसे सुरक्षित रखा जाएगा.