हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नर्सरी अध्यापकों की नियुक्ति में तय शर्तों को हटाए सरकार: प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ - मंडी में नर्सरी अध्यापकों की बैठक

प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ ने नर्सरी अध्यापकों (Trained Nursery Teacher Association) की नियुक्ति में तय शर्तों को हटाए जाने की मांग उठाई है. मंगलवार को संघ की एक बैठक मंडी में भारतीय जनता मजदूर संघ के बैनर तले सर्किट हाउस में आयोजित की गई. जहां अध्यापकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्च की गई और कई मांगे भी उठाई गई.

Trained Nursery Teacher Association
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ

By

Published : Feb 8, 2022, 6:53 PM IST

मंडी:प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की एक बैठक (Trained Nursery Teachers meeting mandi) मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सर्किट हाउस मंडी में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री बीर सिंह भारद्वाज ने की. वहीं, प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की जिला प्रधान निशा सैनी भी बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहीं. बैठक में प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, वहीं आगामी रणनीति भी तैयार की गई.

इस मौके पर प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ (Trained Nursery Teacher Association) की जिला प्रधान निशा सैनी ने प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों की भर्ती करने के फैसले का स्वागत करते हुए सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सरकार आर एंड पी रूल्स (R&P rules Himachal) के तहत ही नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति करें. वहीं, सरकार ने जो 2 साल डिप्लोमा की बात कही है, उसे 1 साल ही रखा जाए.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भर्ती के लिए आयु सीमा निर्धारित की है, उसकी शर्त को भी हटाया जाए. उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को भी लिखा गया है. वहीं, भारतीय जनता मजदूर संघ के महामंत्री बीर सिंह भारद्वाज ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति के लिए संघ पिछले कई सालों से लड़ाई लड़ता आ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में नर्सरी अध्यापिकों की नियुक्ति का निर्णय लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है. सरकार के इस निर्णय से हजारों प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में होगी करुणामूलक आधार पर नौकरी की समीक्षा, सरकार ने बनाई कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details