मंडी:प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की एक बैठक (Trained Nursery Teachers meeting mandi) मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सर्किट हाउस मंडी में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री बीर सिंह भारद्वाज ने की. वहीं, प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की जिला प्रधान निशा सैनी भी बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहीं. बैठक में प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, वहीं आगामी रणनीति भी तैयार की गई.
इस मौके पर प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ (Trained Nursery Teacher Association) की जिला प्रधान निशा सैनी ने प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों की भर्ती करने के फैसले का स्वागत करते हुए सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सरकार आर एंड पी रूल्स (R&P rules Himachal) के तहत ही नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति करें. वहीं, सरकार ने जो 2 साल डिप्लोमा की बात कही है, उसे 1 साल ही रखा जाए.