शिमला: रिज मैदान में होने वाली सरकार की जनआभार रैली में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को शिमला पहुंचेंगे. इस दौरान शिमला शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा सकती है. अमित शाह के दौरे के दौरान शहर की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जा सकता है. दरअसल पर्यटकों की ज्यादा संख्या होने की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है. जिससे राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को पहुंचेंगे शिमला, चरमरा सकती है यातायात व्यवस्था - गृह मंत्री अमित शाह शिमला
शिमला में होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले शिमला में यातायात व्यवस्था चरमरा सकती है. दरअसल पर्यटकों की ज्यादा संख्या होने की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है. जिससे राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कॉन्सेप्ट इमेज
बता दें कि गुरूवार को शिमला से कुफरी नारकंडा मार्ग पर शाम 5 बजे के बाद लंबा जाम लग गया था, जिससे सड़क के दोनों तरफ गाडियों के पहिए थम गए थे. हालांकि सुरक्षा के चलते पुलिस बल और यातायात को जोन में बांटा गया है, लेकिन जाम खोलने में यातायात पुलिस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
27 दिसंबर को शिमला में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. समारोह में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे.