हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में बर्फबारी से आवाजाही प्रभावित, HRTC की 5 बसें फंसी - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल के कई हिस्सों में रविवार रात को बर्फबारी हुई है. जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. उपमंडल रामपुर में बर्फबारी के बाद कई सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है.

snowfall in Rampur
रामपुर में बर्फबारी

By

Published : Dec 28, 2020, 12:10 PM IST

रामपुर:प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में रविवार रात को हुई बर्फबारी के बाद कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. उपमंडल रामपुर में भी रविवार रात बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है.

रामपुर में सड़कों पर आवाजाही प्रभावित

अड्डा प्रभारी रामपुर भागचंद ने जानाकारी देते हुए बताया कि रामपुर उपमंडल की कई सड़कें बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की बसें फंस चुकी है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी कम होने के बाद ही बसों को जल्द निकाल दिया जाएगा.

रामपुर में बर्फबारी से आवाजाही प्रभावित

एनएच-5 नारकंडा के पास बाधित

बताया कि एनएच-5 नारकंडा के पास बाधित हो चुका है, जिसमें एचआरटीसी की पांच बसें फंस गई है. ऐसे में वैकल्पिक रोड से वाहनों को भेजा जा रहा है. बता दें कि बीते कुछ दिनों के बाद हुई बर्फबारी से किसानों और बागवानों के चेहरे खिल गए हैं. ऐसे में अब बागवान अपने बगीचों में कार्य कर पाएंगे. वहीं, खेतों में नमी होने के कारण भी फसल की अच्छी पैदावार होने की संभावना बनी रहती है.

बर्फबारी से ठंड में इजाफा

ये भी पढ़ें-रविवार को अटल टनल रोहतांग से 5 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही

ये भी पढ़ें-जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details