शिमला: राजधानी शिमला में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. आए दिन शहर में लगने वाले जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में जाम लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी की गई गाड़ियां और जगह-जगह हो रहे निर्माण कार्य है.
मंगलवार को शिमला शहर के उपनगर विकास नगर में जाम लगने से जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ी. यहां जाम लगने से लोगों को घंटो वाहनों में ही बैठना पड़ा. जाम में फंसे पूर्ण सिंह ने बताया कि उन्हें विकास नगर से न्यू शिमला जाना था. जाम के कारण वह अपने गंतव्य पर 2 घंटे बाद पहुंचे, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी. उनका कहना था कि विकास नगर में स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे पुल निर्माण कार्य में लगी मशीनों के कारण जाम लग रहा है. पुलिस की लापरवाही के कारण लोगों को जाम में फंसना पड़ा.