शिमला:राजधानी शिमला में गुरुवार सुबह से हो रही बर्फबारी से ऊपरी इलाकों के बाद अब शहर में भी यातायात ठप हो गया है. लोग अपनी गाड़ियां रिस्क पर चला रहे हैं, लेकिन सड़क पर बर्फ और फिसलन होने के कारण यातायात बंद है.
शहर में फंसी पर्यटकों की दर्जनों गाड़ियां
बर्फबारी के कारण शहर में ही पर्यटकों की दर्जनों गाड़ियां फंस गई. सड़क पर फिसलन होने के कारण गाड़ियां स्किड कर रही हैं. ऐसे में संजौली से छोटा शिमला जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा. वहीं, ढलान वाली सड़कों पर में गाड़ियां फिसल रही हैं. लोगों ने खतरा मोल न लेते हुए पहले ही गाड़ी बीच मे रोक दी और रास्ता साफ होने तक इंतजार करते रहे.