शिमला: राजधानी शिमला में हुई बर्फबारी के बाद सड़क मार्ग बाधित होने के बाद विश्वधरोहर कालका-शिमला ट्रैक ही लोगों के लिए आवाजाही का जरिया बना हुआ है. बर्फबारी के बाद शिमला में फंसे हुए पर्यटकों ने शिमला से बाहर निकलने के लिए शिमला-कालका रेल मार्ग का सहारा लिया.
बता दें कि बुधवार को बर्फबारी की वजह से सड़क मार्ग बंद होने से कालका-शिमला ट्रैक से ही पर्यटक घरों की ओर रवाना हुए. रेल विभाग ने भी सभी गाड़ियों को समय से रवाना किया, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
हालांकि गाड़ियों की स्पीड को नियंत्रित किया गया जिससे की सफर आरामदायक और सुरक्षित रहे और पर्यटक आसानी से इस ट्रैक के मनोरम दृश्य का बर्फबारी के बीच में लुत्फ उठा सकें. एक चार्टेड स्पेशल ट्रेन भी ट्रैक पर चलाई गई जो पूरी तरह से यात्रियों से भर गई.