हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के पलिंगचे में फंसे दिल्ली के तीन पर्यटक, पुलिस ने किया रेस्क्यू

जिला के पलिंगचे में दिल्ली से सांगला घूमने आए तीन पर्यटक बर्फ में फंस गए. इसकी सूचना किन्नौर पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार रात करीब 1:00 बजे सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पर्यटकों का रेस्क्यू कर करीब 3 बजे सुरक्षित निकाला. वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी अवनींद्र शर्मा ने पर्यटकों व लोगों से अपील की है कि ऐसे बर्फबारी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में घूमने न निकले, जिससे जान जोखिम में जा सकती है.

Tourists stranded in Palingche of Kinnaur due to heavy snowfall
पलिंगचे में फंसे पर्यटक

By

Published : Jan 7, 2021, 8:13 AM IST

किन्नौरःजनजातिय जिला किन्नौर के थाना सांगला और थाना टापरी के पुलिस जवानों ने पर्यटकों को सांगला के पलिंगचे से रेस्क्यू कर टापरी तक सुरक्षित पहुंचाया है, किन्नौर पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार रात करीब 1:00 बजे सूचना मिली थी, कि दिल्ली से सांगला घूमने आए तीन पर्यटक भारी बर्फबारी के कारण सांगला के पलिंगचे नामक स्थान पर फंस गए हैं, जिसमें 2 महिलाएं व 1 पुरुष शामिल है. सूचना के आधार पर पुलिस ने उप-पुलिस अधीक्षक के दिशनिर्देशानुसर राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

किन्नौर पुलिस के दोनों थानों की रेस्क्यू टीम टापरी से राहत व बचाव कार्य के लिए तुरंत पलिंगचे रवाना हुई. जहां पर पर्यटकों की गाड़ी पलिंगचे में बर्फ में फंसी थी. जिसमें फंसे दिल्ली के तीनों पर्यटकों को देर रात 3:00 बजे रेस्क्यू कर सुरक्षित टापरी पहुंचाया गया हैं और सभी पर्यटकों को उनके गंतव्यों तक भेजा गया है.

पर्यटकों से की अपील

वहीं, इस बारे में जिला पर्यटन अधिकारी अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिला के सांगला घाटी में पर्यटकों के बर्फबारी में फंसने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस ने सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकालकर उनके गंतव्यों के लिए भेज दिया है.

उन्होंने सभी पर्यटकों व लोगों से अपील की है कि ऐसे बर्फबारी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में घूमने न निकले, जिससे जान जोखिम में जा सकती है. साथ ही ऐसे समय में प्रशासन को भी राहत कार्यों में परेशानिया हो सकती है.

ये भी पढ़ेंःसोलंग नाला में बर्फबारी में फंसे करीब 500 वाहन, देर रात किया गया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details