शिमला:क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए अब बाहरी (White Christmas in shimla) राज्यों से भारी तादाद में सैलानी शिमला पहुंचा रहे हैं. शिमला के माल रोड, रिज मैदान पर पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है. वहीं, देश में ओमीक्रॉन के मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है. हालांकि हिमाचल में अभी तक ओमीक्रॉन के मामले सामने (New year celebration shimla) नहीं आए हैं. लेकिन, बाहरी राज्यों से शिमला पहुंच रहे सैलानी हिमाचल में ओमीक्रॉन के मामले की दस्तक (Tourists started reaching shimla) दे सकते हैं.
वहीं, शिमला के होटलों में एहतियात तो बरती जा (Omicron alert in Himachal) रही हैं. लेकिन, शिमला शहर में माल रोड, रिज पर ज्यादातर सैलानी कोरोना से बेखौफ बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब कोरोना के नए वेरिएंट के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. कोविड नियमों का पालन करवाने के (Cases of Omicron in Himachal) लिए पुलिस के जवान भी नजर नहीं आ रहे हैं. जिससे सैलानी भी बिना किसी खौफ के माल रोड और रिज पर बिना मास्क के घूम रहे हैं.
ईटीवी भारत ने जब शिमला घूमने आए सैलानियों से जब मास्क न लगाने पर सवाल पूछा, तो वो दूसरों को ज्ञान बांटते नजर आए कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए. जबकि वह खुद बिना मास्क के बेखौफ घूमते नजर आए. उन्होंने तर्क दिया कि कुछ देर फोटो खिंचवाने के लिए ही मास्क (Tourists places shimla) हटाया है.