शिमला:राजधानी शिमला में बीते दिनों हुई बर्फबारी (Snowfall in shimla) के बाद पर्यटकों का हुजूम उमड़ आया है. बाहरी राज्यों से काफी तादात में पर्यटकों ने पहाड़ों की रानी शिमला का रुख किया है. रविवार को शिमला के माल रोड, रिज मैदान पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी और पर्यटक रिज मैदान पर मौजूद बर्फ पर मस्ती करते और फोटो खिंचवाते नजर आए.
इसके अलावा कुफरी और मशोबरा में भी दिन भर पर्यटकों का जमावड़ा (Tourists started reaching shimla ) लगा रहा. वीकेंड पर रविवार को होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी तक (Hotels in shimla) पहुंच गई थी. वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से रविवार को शहर में लोगों को जाम से भी जुझना पड़ा. सुबह सड़क किनारे बर्फ होने से ओल्ड बस स्टैंड से टूटीकंडी तक जब जाम लगा, तो पुलिस ने वन वे की व्यवस्था कर दी और चंडीगढ़ से आने वाले वाहनों को टूटीकंडी बाईपास से शिमला के लिए भेजा गया.