हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में बर्फबारी के बाद उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, होटलों में 80 फीसदी तक पहुंची ऑक्यूपेंसी - शिमला में होटल

राजधानी शिमला में बीते दिनों हुई बर्फबारी (Snowfall in shimla) के बाद शिमाला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ आया है. बाहरी राज्यों से काफी तादात में पर्यटकों ने पहाड़ो की रानी शिमला का रुख किया है. रविवार को भी शिमला के माल रोड, रिज मैदान पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी और पर्यटक रिज मैदान पर मौजूद बर्फ पर मस्ती करते और फोटो खिंचवाते नजर आए. वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Snowfall in shimla
शिमला में बर्फबारी

By

Published : Feb 6, 2022, 8:59 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में बीते दिनों हुई बर्फबारी (Snowfall in shimla) के बाद पर्यटकों का हुजूम उमड़ आया है. बाहरी राज्यों से काफी तादात में पर्यटकों ने पहाड़ों की रानी शिमला का रुख किया है. रविवार को शिमला के माल रोड, रिज मैदान पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी और पर्यटक रिज मैदान पर मौजूद बर्फ पर मस्ती करते और फोटो खिंचवाते नजर आए.

इसके अलावा कुफरी और मशोबरा में भी दिन भर पर्यटकों का जमावड़ा (Tourists started reaching shimla ) लगा रहा. वीकेंड पर रविवार को होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी तक (Hotels in shimla) पहुंच गई थी. वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से रविवार को शहर में लोगों को जाम से भी जुझना पड़ा. सुबह सड़क किनारे बर्फ होने से ओल्ड बस स्टैंड से टूटीकंडी तक जब जाम लगा, तो पुलिस ने वन वे की व्यवस्था कर दी और चंडीगढ़ से आने वाले वाहनों को टूटीकंडी बाईपास से शिमला के लिए भेजा गया.

वहीं, बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. आगामी कुछ दिनों तक काफी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है. कोरोना के चलते दो सालों से पर्यटन कारोबारी नुकसान झेल रहे थे. लेकिन, विंटर सीजन में हो रही बर्फबारी से इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है. शिमला टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पाल ने कहा कि बर्फबारी के बाद काफी पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और शहर में होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऑक्यूपेंसी और बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में भूकंप का दिखा भयानक मंजर, पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के चलते NH-5 बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details