शिमला:मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत पाने के लिए वीकेंड पर काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. शिमला पर्यटकों से पूरी तरह से पैक हो गया है. होटलों में पर्यटकों को कमरे तक नहीं मिल रहे हैं. शनिवार देर रात पर्यटक होटलों में कमरों के लिए (Tourists In Shimla On Weekend) भटकते रहे. शहर में बीते 24 घंटों में ही 15000 से अधिक वाहन शिमला पहुंचे हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से जहां पर्यटन कारोबारी खुश हैं, वहीं, शहर में लग रहे जाम से आम लोग (Traffic problem in Shimla) परेशान हैं. रविवार को दिनभर जगह-जगह शहर में जाम लगा रहा.
इसके अलावा शहर की पार्किंग भी फुल होने से गाड़ियां पार्क के लिए पर्यटक भटकते नजर आए. शिमला शहर के अलावा साथ लगते पर्यटन स्थलों में भी होटल पूरी तरह से पैक हो चुके हैं. राजधानी शिमला में रविवार को माल रोड और रिज मैदान पर्यटकों से पूरी तरह गुलजार नजर आया. काफी तादाद में पर्यटक शिमला में ठंडे मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए. शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. जिससे मौसम काफी सुहावना बना हुआ है.
वीकेंड पर राजधानी शिमला पर्यटकों से गुलजार शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानी इलाकों से गर्मी से राहत (Tourists In Shimla On Weekend) पाने के लिए वे शिमला पहुंचे हैं और यहां पर मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. जिसके चलते गर्मी से काफी ज्यादा राहत मिल रही है. वहीं, पर्यटकों का कहना है कि शहर में होटलों में कमरे नहीं मिल रहे जिसके चलते उन्हें देर रात तक भटकना पड़ा. इसके अलावा जाम से भी काफी देर तक जूझना पड़ा और यहां पार्किंग भी पूरी तरह से फुल हो चुकी है जिससे गाड़ियां पार्क करने के लिए भी परेशानी उठानी पड़ी.
कुछ पर्यटकों का कहना है कि वे एडवांस बुकिंग करवा कर आए थे. वहीं, एक पर्यटक ने पर्यटन निगम के होटल हॉलिडे होम (Hotel Holiday Home) पर ही सुविधा न देने के आरोप लगाए और कहा कि होटल द्वारा उन्हें अच्छी सर्विस देने की बात कही गई थी, लेकिन होटल में 5000 का कमरा दिया गया लेकिन उस तरह की सर्विस नहीं दी गई. होटल में गाड़ी पार्क करने की सुविधा तक उन्हें मुहैया नहीं करवाई गई.
ये भी पढ़ें:Maa Shoolini Fair: शूलिनी मेले में कबड्डी मैच का आयोजन, 81 टीमों ने लिया भाग