सोलन: मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं. प्रदेश की हसीन वादियां और विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल मार्ग की टॉय ट्रेन ने सभी को अपना दीवाना बना रखा है. देश के कोने-कोने से पर्यटक हिमाचल पहुंच यहां की सुन्दरता का आनन्द उठा रहे हैं.
हिमाचल आने वाले अधिकतर पर्यटक टॉय ट्रेन को तरजीह दे रहे हैं. कालका से शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पर्यटकों से खचाखच भरी हुई आ रही हैं. वहीं, प्रदेशभर के पर्यटन स्थल पर्यटकों से पूरी तरह से पैक हो चुके हैं. जिससे पर्यटन कारोबारी काफी खुश हैं.
पर्यटकों से सोलन में जब उनके हिमाचल आने और यहां पहुंचने पर उनके अनुभव के बारे में बात की गई तो उन्होंने कबा कि उन्होंने टॉय ट्रेन के बारे में केवल सुना था, लेकिन आज उन्होंने इसकी सवारी की जो देखने में भी बिलकुल टॉय की तरह ही लगती है और हरी-भरी पहाड़ियों और सुन्दर नजारों के बीच से गुजरती है तो स्वर्ग जैसा लगता है.
गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल पहुंच रहे सैलानी. पर्यटकों ने बताया कि मैदानी इलाकों में तापमान 48 के पार पहुंच रहा है. गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जैसे ही वो हिमाचल के प्रवेश द्वार सोलन पहुंचे तो यहां का मौसम काफी खुशनुमा देखने को मिला और गर्मी से भी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि जो नज़ारे कालका से सोलन तक टॉय ट्रेन में देखने को मिलते है वह कहीं नहीं मिलते हैं.