हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी से बढ़ी पहाड़ों की रानी शिमला की खूबसूरती, पर्यटक ले रहे नजारों का लुत्फ - शिमला पर्यटक ले रहे मजे

राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद चारों ओर का नजारा बेहद ही खूबसूरत हो गया है और इसी खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों ने भी राजधानी शिमला का रुख किया है. रिज मैदान पर घूमने के साथ ही फोटोसेशन का दौर भी बर्फबारी के बीच जमकर चल रहा है.

tourists enjoyed in shimla
tourists enjoyed in shimla

By

Published : Jan 29, 2020, 3:00 PM IST

शिमलाः पहाड़ों की रानी शिमला ने एक बार फिर से सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी के बाद शिमला की खूबसूरती और भी बढ़ गई है. रात को हुए हिमपात के बाद चारों ओर का नजारा बेहद ही खूबसूरत हो गया है और इसी खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों ने भी राजधानी शिमला का रुख किया है.

मैदानी इलाकों से काफी संख्या में पर्यटक राजधानी शिमला पहुंचे हैं और यहां बर्फबारी का लुत्फ भी उठा रहे है. रिज मैदान पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है. पर्यटकों का बर्फबारी के बीच मस्ती का दौर लगातार जारी है. शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि उन्हें शिमला में हुई बर्फबारी के बाद इस सुंदर नजारे का वह आनंद ले रहे हैं.

जोधपुर राज्यस्थान से शिमला आए पर्यटकों ने कहा कि वे कल रात जब शिमला पहुंचे तो उस समय बारिश हो रही थी तो उन्हें थोड़ी निराशा हुई थी, लेकिन सुबह उठकर बर्फबारी को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. होटल से निकल कर बर्फ के बीच जमकर मस्ती की. कुफरी का रास्ता बंद होने के चलते पर्यटक अभी शिमला में ही बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.

वीडियो.

वहीं, हरियाणा के पर्यटकों ने कहा कि उन्होंने पहली बार बर्फबारी देखी है और एक अलग ही अनुभव उनके लिए है. रिज मैदान पर घूमने के साथ ही फोटोसेशन का दौर भी बर्फबारी के बीच जमकर चल रहा है. वहीं, बर्फबारी के मजा लेने के लिए पर्यटक जाखू का भी रुख कर रहे हैं. बता दें कि राजधानी शिमला में मंगलवार रात को बर्फबारी हुई है, बर्फबारी के बाद शिमला में बादलों के बीच से सूरज की लुक्का-छुपी का दौर भी जारी है.

ये भी पढ़ें-किन्नौर का ऊपरी क्षेत्र संचार सेवाओं से कोसो दूर, मंत्री के वादे के बाद नहीं मिली लोगों को सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details