हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुफरी में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक, कारोबारियों के खिले चेहरे

प्रदेश में ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. कुफरी में तीन से सात इंच तक बर्फ गिरी है. पर्यटक सुबह ही शिमला से कुफरी पहुंच गए हैं और बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.

Tourists enjoy snowfall in Kufri
कुफरी में बर्फबारी

By

Published : Nov 16, 2020, 1:56 PM IST

शिमला: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने कुफरी का रूख शुरू कर दिया है.

कुफरी में तीन से सात इंच तक बर्फ गिरी है. पर्यटक सुबह ही शिमला से कुफरी पहुंच गए हैं और बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. अचानक हुई बर्फबारी से पर्यटक काफी खुश नजर आए. पर्यटकों का कहना है कि वह सोच के नहीं आए थे कि शिमला में नंवबर में बर्फबारी होगी लेकिन रात को बर्फ गिरनी शुरू हुई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

वीडियो रिपोर्ट.

पर्यटक सोमवार सुबह से ही होटलों से बाहर आकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है लेकिन उन्हें काफी मजा आ रहा है. वहीं, बर्फबारी से कुफरी में पर्यटक से जुड़े कारोबारी भी काफी खुश है.

कारोबारियों का कहना है कि कोरोना के चलते उनका कारोबार बिल्कुल ठप पड़ गया था. कोरोना के कारण पर्यटक काफी कम आ रहे थे लेकिन बर्फबारी होने से पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. उम्मीद है कि अब पर्यटक काफी तादाद में आने शुरू होंगे जिससे कारोबार पटरी पर लौटने की उम्मीद है.

बता दें कि शिमला में देर रात से कुफरी सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ़बारी हो रही है जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग की ओर से 17 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा जिससे बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है.

पढ़ें:किन्नौर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट
पढ़ें:साइना नेहवाल व पी कश्यप ने राज्यपाल और सीएम जयराम से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details