हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में बढ़ी पर्यटकों की तादाद, साहसिक खेलों का आनंद ले रहे सैलानी - किन्नौर में स्किंग करते पर्यटक

पर्यटक पहाड़ों पर साहसिक खेल का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. कल्पा व सांगला में इन दिनों पहाड़ियों पर पर्यटक व स्थानीय लोग स्कीइंग का भरपूर आनंद ले रहे हैं.

tourists enjoy skiing in kinnaur
किन्नौर में बढ़ी पर्यटकों की तादाद

By

Published : Feb 23, 2020, 6:22 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम की खुशमिजाजी से पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है. पर्यटक पहाड़ों पर साहसिक खेल का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. कल्पा व सांगला में इन दिनों पहाड़ियों पर पर्यटक व स्थानीय लोग स्कीइंग का भरपूर आनंद ले रहे हैं.

बता दें कि पर्यटन स्थल कल्पा व सांगला में इन दिनों मौसम बिल्कुल साफ है. ऐसे में यहां के होटल कारोबारियों समेत टूरिस्ट गाइडों की कमाई भी काफी अच्छी होने की उम्मीद है. किन्नौर में इस वर्ष भारी बर्फबारी से पहाड़ों पर काफी बर्फ जम गई है. इस वजह से स्कीइंग और अन्य साहसिक खेलों का लंबे समय तक खेला जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

कल्पा व सांगला में हर वर्ष स्कीइंग के खेलों का आयोजन स्थानीय होटल कारोबारी करते हैं. इस वजह से कल्पा व सांगला में पर्यटकों का तांता लगा रहता है.

ये भी पढ़ेःसरवरी में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन, समापन पर महेश्वर सिंह रहेंगे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details