शिमला: हिमाचल में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना से मौतें भी हो रही है. ऐसे में सरकार ने प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया है. शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में कोरोना के ज्यादा मामले आने पर सरकार ने यहां नाइट कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी. आदेशों की अवहेलना करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.
पर्यटकों का हंगामा
रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन शिमला जिला में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की. रात आठ बजे शोघी बैरियर पर बाहर से आने वाले वाहनों को रोका गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस दौरान पर्यटक खास कर पुलिस से उलझते नजर आए. पर्यटकों ने काफी देर तक हंगामा भी किया.