हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रात्रि कर्फ्यू: शिमला में शोघी बैरियर पर पर्यटकों का हंगामा, शहर में एंट्री न मिलने पर काटा बवाल - शोघी बैरियर पर पर्यटकों ने किया हंगामा

रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन शिमला जिला में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की. रात आठ बजे शोघी बैरियर पर बाहर से आने वाले वाहनों को रोका गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस दौरान पर्यटक खास कर पुलिस से उलझते नजर आए. पर्यटकों ने काफी देर तक हंगामा भी किया.

शिमला में पर्यटकों का हंगामा
शिमला में पर्यटकों का हंगामा

By

Published : Nov 25, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:24 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना से मौतें भी हो रही है. ऐसे में सरकार ने प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया है. शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में कोरोना के ज्यादा मामले आने पर सरकार ने यहां नाइट कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी. आदेशों की अवहेलना करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.

पर्यटकों का हंगामा

रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन शिमला जिला में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की. रात आठ बजे शोघी बैरियर पर बाहर से आने वाले वाहनों को रोका गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस दौरान पर्यटक खास कर पुलिस से उलझते नजर आए. पर्यटकों ने काफी देर तक हंगामा भी किया.

वीडियो

लोगों ने नाइट कर्फ्यू की जानकारी न होने की बात कही

पर्यटक शिमला जाने की जिद पर आड़े रहे और पुलिस के आला अधिकारियों से बात करने को कहते रहे. इस दौरान कुछ महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर परेशान नजर आईं. हालांकि काफी समय बाद उन्हें शिमला जाने दिया गया. ज्यादातर लोगों ने रात्रि कर्फ्यू की जानकारी न होने की बात कही.

शोघी बैरियर पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

शोघी बैरियर पर काफी तादात में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. केवल जरूरी वस्तुओं के वाहनों और बसों को ही शिमला में एंट्री दी जा रही है. रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन पुलिस के जवान लोगों को समझाते हुए नजर आए और किसी तरह की सख्ती नहीं की.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details