रामपुर:पर्यटन नगरी नारकंडा में इन दिनों पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. यहां पर बाहरी राज्यों से पर्यटकों का पहुंचने का सिलसिला जारी है. पर्यटक नारकंडा की वादियों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
नारकंडा की वादियों में पहुंचे पर्यटक
पटना और दिल्ली से पहुंचे पर्यटकों कहना है कि यहां पर आकर बेहतरीन महसूस कर रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि हिमाचल बहुत ही खूबसूरत प्रदेश है. यहां के लोग काफी खुशनसीब हैं जो इन सुंदर वादियों में रहते हैं.
बर्फबारी का आनंद ले रहे पर्यटक
कई पर्यटक तो यहां पूरे परिवार और रिश्तेदारों के साथ पहुंचे हैं और बर्फबारी का मजा ले रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि यहां आकर सारी थकान मिट गई है. इतनी खूबसूरत वादियां हमने कहीं नहीं देखी है, जो हमें यहां देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें:कुल्लू: 28 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
बता दें कि नारकंडा व आसपास के क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बेहद खूबसूरत है. यह क्षेत्र देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है. यहां पर लगातार देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं, जिससे यहां के कारोबारियों का भी मुनाफा होता है.
ये भी पढ़ेंः अप्रैल तक मनाली-लेह सड़क मार्ग बहाल होने की उम्मीद, बर्फ हटाने का काम जारी