हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तपती गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल का रुख कर रहे सैलानी, खूब उड़ रही कोविड गाइडलाइन की धज्जियां - Number of tourists increased in Himachal

बड़ी तादाद में सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है. हिमाचल की विभिन्न सैरगाहों में पहुंचने वाले पर्यटक न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर ने सभी जिले के डीसी को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया है.

tourists-are-flouting-the-rules-of-covid-in-himachal-pradesh
फोटो.

By

Published : Jul 6, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 10:48 PM IST

शिमला: मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए सैलानी हिमाचल की खूबसूरत वादियों का रुख कर रहे हैं. वीकेंड पर राजधानी शिमला, पर्यटन नगरी मनाली, कसौली, धर्मशाला और डलहौजी में देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की आमद से कारोबारी खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि कोविड की वजह से ठप पड़ा उनका कारोबार फिर पटरी पर लौट आएगा.

राजधानी शिमला की बात की जाए तो यहां बीते 4 और 5 जुलाई को 10 हजार से ज्यादा पर्यटन वाहन पहुंचे, तो वहीं, पर्यटन नगरी मनाली में भी यह आंकड़ा 5000 के पार पहुंच गया था. भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो गई. इतना ही नहीं पुलिस और पर्यटकों के बीच झड़प के भी कई मामले सामने आए हैं.

वीडियो.

कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे सैलानी

पर्यटकों के इतनी तादाद में पहाड़ों का रुख करने से प्रदेश की आर्थिकी का मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले टूरिज्म को फायदा तो जरूर पहुंचेगा, लेकिन सबसे बड़ी चिंता यह है कि यहां आने वाले ज्यादातर पर्यटक कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. पर्यटकों के चेहरे पर ना तो मास्क नजर आ रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

डेल्टा वेरिएंट हिमाचल में दे चुका है दस्तक

शांत और अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर हिमाचल में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट भी दस्तक दे चुका है. ऐसे में कोविड नियमों को नजर अंदाज करना एक बड़ी मुसीबत को दावत दे सकता है. ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर ने सभी जिले के डीसी को निर्देश दिया है कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन करवाएं.

ये भी पढ़ें:VIDEO: शिमला में पुलिस के साथ फिर उलझे पर्यटक, मास्क न पहनने पर हुआ विवाद

Last Updated : Jul 6, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details