हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

90 Percent Hotels Occupancy In Shimla: वीकेंड पर शिमला में लगा पर्यटकों का जमावड़ा - शिमला के पर्यटन कारोबारी

शिमला शहर के होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी हो गई है. रविवार (tourists in shimla) को शिमला में काफी तादाद में पर्यटक रिज मैदान और माल रोड पर माल रोड पर घूमते नजर आए. शिमला शहर में मौसम भी काफी सुहावना बना हुआ है. दोपहर के समय हल्की-हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन उसके बाद मौसम साफ हो गया और मौसम (90 Percent Hotels Occupancy In Shimla) काफी ठंडा हो गया है. पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं.

Tourist gathering in Shimla over the weekend
वीकेंड पर शिमला में लगा पर्यटकों का जमावड़ा

By

Published : Jul 3, 2022, 8:16 PM IST

शिमला:वीकेंड पर पहाड़ों की रानी पर्यटकों से पूरी तरह से गुलजार हो गई है. काफी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. शिमला शहर के होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी हो गई है. रविवार को शिमला में काफी तादाद में पर्यटक रिज मैदान और माल रोड पर माल रोड पर घूमते नजर आए. शिमला शहर में मौसम भी काफी सुहावना बना हुआ है. दोपहर के समय हल्की-हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन उसके बाद मौसम साफ हो गया और मौसम (Shimla Weather) काफी ठंडा हो गया है.

रिज मैदान पर पर्यटक नीचे बैठ कर सुहावने मौसम का (tourists in shimla) लुत्फ उठा रहे हैं. रिज मैदान पर दिनभर पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिला. शिमला शहर के अलावा सात लगते पर्यटन स्थल कुफरी मशोबरा नारकंडा में भी काफी तादाद में पर्यटक पहुंचे हैं. हालांकि पर्यटकों की आमद बढ़ने से शिमला शहर में लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. शहर में जगह-जगह जाम लग रहा है. वहीं, शहर की पार्किंग (90 Percent Hotels Occupancy In Shimla) भी फुल हो गई है और गाड़ियों को पार्क करने के लिए छोटा शिमला जाना पड़ा. इसके अलावा दिनभर पर्यटन निगम की लिफ्ट पर भी लाइनों में लोग खड़े नजर आए.

वीकेंड पर शिमला में लगा पर्यटकों का जमावड़ा

पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से पर्यटन कारोबारी (Shimla tourism business) भी काफी खुश हैं. शिमला टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने कहा कि मैदानी इलाकों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होने के चलते काफी तादात में पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. वीकेंड पर काफी तादाद में पर्यटक आ रहे हैं. वीकेंड पर होटल भी पूरी तरह से फुल हो रहे हैं. जिससे पर्यटन कारोबारियों को काफी राहत मिल रही है.

ये भी पढे़ं-कांगड़ा की सभी विधानसभा सीटें जीतेंगे और जिले को पूरा मान सम्मान देंगे, भाजपा का जाना तय: प्रतिभा सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details