शिमलाःदेश में जहां कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. अभी तक 43 संक्रमित रोगियों के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, राजधानी शिमला में इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है और पर्यटक भी बेखौफ हो कर शिमला की वादियों का लुत्फ ले रहे हैं.
हालांकि अभी टूरिस्ट सीजन नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी काफी संख्या में विदेशी और देशी पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. कुछ हल्की कमी विदेशी सैलानियों की संख्या में आई है, लेकिन वे भी इतनी ज्यादा नहीं है. शिमला में पर्यटकों को ना तो कोरोना का डर सता रहा है और ना ही वे यहां आने से कतरा रहे हैं.
शिमला में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए प्रशासन ने होटलियर्स को भी पर्यटकों की अन्य विदेशी यात्रा की भी जानकारी लेने और सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों को लेकर पोस्टर भी होटलों के रिसेप्शन सेंटर पर लगा दिए गए हैं. वहीं, होटलियर्स खुद भी यह एतिहायत बरत रहे हैं कि पर्यटकों को जागरूक किया जाए और हर आने वाले पर्यटक से उसकी जानकारी ली जाए.