हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

2 अक्टूबर को किन्नौर में मनाया जाएगा पर्यटन पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन - पर्यटन पर्व

ग्रामीण विकास विभाग पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पर्यटन पर्व मना रहा है. जिसके तहत पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटक दिवस मनाया जाएगा.

Tourism festival celebrated on Mahatma Gandhi Jayanti

By

Published : Sep 29, 2019, 8:28 AM IST

किन्नौर: पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने व स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. ये जानकारी सहायक आयुक्त हर्ष अमरेन्द्र सिहं ने पर्यटन पर्व से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

सहायक आयुक्त हर्ष अमरेन्द्र सिहं ने बताया कि 2 अक्तूबर को सांगला स्थित अंबेदकर भवन में और 3 अक्तूबर को क्लस्टर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूरंग में पर्यटन पर्व आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्थानीय महिला मंडलों द्वारा पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

हर्ष अमरेन्द्र सिहं ने बताया कि सांगला में आयोजित होने वाले पर्यटन पर्व में उप-मण्डलाधिकारी अधिकारी डॉ. मेजर अवनिन्द्र सिहं, जबकि 3 अक्तूबर को मूरंग में होने वाले पर्यटन पर्व में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह अश्वनी कुमार मुख्य अतिथि होंगे.

पर्यटन पर्व से संबंधित बैठक

हर्ष अमरेन्द्र सिहं ने बताया कि पर्यटन पर्व के दौरान दोनों स्थलों पर 'स्वच्छता ही सेवा के तहत' सघन, सफाई अभियान चलाया जाएगा. जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंचायती राज संस्थान के जनप्रतिनिधि, महिला मंडल व युवक मंडल शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि जिले को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जिले के दूसरे स्थानों पर भी चलाएं जाएगे. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा.

बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पर्यटन पर्व मना रहा है. जिसके तहत पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटक दिवस मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details