किन्नौर: पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने व स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. ये जानकारी सहायक आयुक्त हर्ष अमरेन्द्र सिहं ने पर्यटन पर्व से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
सहायक आयुक्त हर्ष अमरेन्द्र सिहं ने बताया कि 2 अक्तूबर को सांगला स्थित अंबेदकर भवन में और 3 अक्तूबर को क्लस्टर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूरंग में पर्यटन पर्व आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्थानीय महिला मंडलों द्वारा पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
हर्ष अमरेन्द्र सिहं ने बताया कि सांगला में आयोजित होने वाले पर्यटन पर्व में उप-मण्डलाधिकारी अधिकारी डॉ. मेजर अवनिन्द्र सिहं, जबकि 3 अक्तूबर को मूरंग में होने वाले पर्यटन पर्व में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह अश्वनी कुमार मुख्य अतिथि होंगे.