शिमला:हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार (Tourism in Himachal Pradesh) अब पटरी पर लौटने लगा है. कोरोना के चलते दो साल तक प्रदेश में पर्यटन कारोबार काफी प्रभावित हुआ. हालांकि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पर्यटन कारोबार बढ़ा था, लेकिन फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने से पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना बंद कर दिया था.
साल 2020 और 21 में हिमाचल में आए इतने पर्यटक:आपको बता दें, कोरोना से पहले हिमाचल प्रदेश में जहां दो करोड़ तक पर्यटक हर वर्ष आते थे, वहीं 2020 और 21 में कोरोना के चलते पर्यटकों की आमद में काफी गिरावट आई. वर्ष 2020 में 32 लाख पर्यटक पूरे प्रदेश में आए थे. वहीं पिछले वर्ष 2021 में 55 लाख ही पर्यटक हिमाचल आए, लेकिन जैसे ही कोरोना के मामले कम होने शुरू हुए और बंदिशों में छूट दी गई तो पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया.
हिमाचल में पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार विंटर सीजन और समर सीजन में आए इतने पर्यटक:विंटर सीजन में काफी पर्यटक हिमाचल पहुंचे. वहीं, समर सीजन शुरू होने से पहले ही पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू जो गया (tourists in himachal pradesh) है. प्रदेश में समर सीजन 15 अप्रैल से शुरू होता है, लेकिन मार्च महीने में ही प्रदेश में पर्यटकों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है. तीन महीने में ही 30 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे है. जनवरी माह में 7 लाख और फरवरी में आठ लाख पर्यटक हिमाचल में पहुंचे.
पर्यटन कारोबारियों की जगी उम्मीद: वहीं, मार्च महीने में ही 15 लाख पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया. इसके अलावा अप्रैल महीने में अब तक 10 से 12 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे (tourist places in himachal) हैं. वहीं अब समर सीजन की शुरुआत हो गई है. ऐसे में पर्यटकों की आमद और बढ़नें की उम्मीद है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
क्या बोले पर्यटन निगम के निदेशक:पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना महामारी के दौरान पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को काफी नुकसान हुआ (Tourism Director On Himachal Tourism) है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन उद्योग का लगभग 7.3 फीसदी जीडीपी में योगदान रहता है. कोरोना से पहले प्रदेश में करीब 2 करोड़ पर्यटक हर वर्ष आते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कम सख्यां में ही लोग हिमाचल आए हैं.
बता दें, हिमाचल प्रदेश पर्यटन राज्य है और हर साल यहां पर करोड़ों पर्यटक घूमने आते (Amit Kashyap on tourists in himachal) हैं. पर्यटन का प्रदेश की आर्थिकी में बहुत बड़ा योगदान है. प्रदेश के लाखों लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. पर्यटन कारोबार प्रदेश की आर्थिकी में 7.3 फीसदी में योगदान रहता है.
ये भी पढ़ें: फिर शुरू होगी श्री रेणुका झील में बोटिंग, देहरादून हाईवे पर भी पर्यटक यहां उठा सकेंगे लुत्फ