शिमला: प्रदेश में पर्यटन उद्योग इकाइयों का पंजीकरण और नवीनीकरण ऑनलाइन ही किया जाएगा. नए प्रोजेक्ट्स की मंजूरी के साथ ही पर्यटन विभाग से जुड़े सभी सर्टिफिकेट के लिए भी आवेदन ऑनलाइन ही होगा. भारत सरकार के उद्योग व आंतरिक का व्यापार विभाग की इज ऑफ डूइंग बिजनेस फ्लैगशिप योजना के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पर्यटन विकास की सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी.
पर्यटन कारोबारियों को नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर
अभी तक पर्यटन कारोबारियों को सभी तरह की प्रक्रियाओं को ऑफलाइन ही पूरा करना पड़ता था और उसके लिए कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे. जिसमें समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी, लेकिन अब ये सब सेवाएं उन्हें एक क्लिक पर ही उपलब्ध होंगी. वहीं, सभी पर्यटन कारोबारी ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करें, इसलिए पर्यटन विकास और उड्डयन विभाग विकास ने एचपीटीडीसी व अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि अब ऑफलाइन आवेदन स्वीकार ना करें.