हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में 17 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, अबतक 4020 लोगों की हो चुकी है जांच - हिमाचल में कोरोना वायरस

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 पहुंच चुकी है. इनमें 18 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं. जबकि 17 लोगों का उपचार चल रहा है. प्रदेश में अबतक 4020 लोगों की जांच की जा चुकी है, इनमें 3943 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

total number of active cases reach 17 in himachal
हिमाचल प्रदेश कोविड-19 ट्रैकर

By

Published : Apr 24, 2020, 10:32 AM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में अभी स्थिरता नजर आ रही है. प्रदेश में अबतक 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 18 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने करीब 4020 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं. इनमें 3943 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और कुछ सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

बुधवार को 23 एक्टिव संक्रमितों में से 7 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन गुरुवार को सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के तारूवाला स्थ्ति क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 17 पहुंच गई.

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े.

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जांच के लिए 306 लोगों के सैंपल लिए थे, इनमें 296 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी 37 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है. प्रदेश में अबतक 4020 लोगों की जांच की जा चुकी है. इनमें 3943 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8847 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा है. 5637 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि को पूरी कर ली है और 3210 लोगों को निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें:SPECIAL: मेडिकल साइंस के लिए चुनौती बने कोविड-19 के दो मरीज, कैसे हुए पॉजिटिव नहीं सुलझ पा रही गुत्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details