हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - himachal top news

जयराम सरकार ने 27 दिसंबर को प्रदेश में 3 साल पूरे कर लिए. कार्यक्रम में जब रक्षा मंत्री प्रदेश को वर्चुअल रूप से संबोधित कर रहे थे, तब सोलन भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उनकी आवाज को म्यूट कर नाटियां डालने में व्यस्त रहे. राजधानी शिमला सहित ऊपरी हिमाचल में रविवार रात को बर्फबारी हुई है, जिसके चलते प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

news today
news today

By

Published : Dec 28, 2020, 5:09 PM IST

राजनाथ सिंह भाषण देते रहे, भाजपाई 'पिंक प्लाजो' पर नाटी डालते रहे, वीडियो वायरल

जयराम सरकार ने 27 दिसंबर को प्रदेश में 3 साल पूरे कर लिए. कार्यक्रम में जब रक्षा मंत्री प्रदेश को वर्चुअल रूप से संबोधित कर रहे थे, तब सोलन भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उनकी आवाज को म्यूट कर नाटियां डालने में व्यस्त रहे. नाटी डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पहाड़ों की रानी शिमला ने ओढ़ी सफेद चादर, बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे पर्यटक

राजधानी शिमला में रविवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ. रविवार देर शाम शिमला में बर्फबारी शुरू हुई और सुबह पहाड़ों की रानी पूरी तरह से सफेद चादर में लिपटी नजर आई. राजधानी शिमला में 2 से 3 इंच तक बर्फबारी हुई है जबकि नारकंडा में आधा फिट बर्फबारी हो चुकी है.

रोहतांग दर्रे में दो फीट हिमपात, अटल टनल सहित जलोड़ी दर्रा सैलानियों के लिए बंद

राजधानी शिमला सहित ऊपरी हिमाचल में रविवार रात को बर्फबारी हुई है, जिसके चलते प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पर्यटकों को इस बार प्रदेश में व्हाइट न्यू ईयर मनाने का अवसर मिलेगा. वहीं, क्रिसमस मनाने आए पर्यटकों ने ताजा बर्फबारी का आनंद लिया है. प्रदेश के पहाड़ों ने नए साल के लिए सफेद चांदी का श्रृंगार ओढ़ लिया है.

भारी बर्फबारी के बीच पर्यटन स्थल करेरी लेक के पास 100 से ज्यादा पर्यटक फंसे

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी के दौरान धर्मशाला की करेरी झील में सौ से ज्‍यादा लोग फंस गए हैं. रविवार को कुछ पर्यटक परिवार सहित करेरी झील व आसपास के क्षेत्र में घूमने निकले थे. ऐसे में करेरी झील व आसपास के क्षेत्रों में चार फीट बर्फ गिरी है, जिससे लोगों सहित खासतौर पर बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हिमाचल में ठंड का 'थर्ड डिग्री टॉर्चर', बर्फबारी ने बिलासपुर में तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड

अटल टनल रोहतांग के दोनों छोरों में एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है. वहीं, जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी के चलते एनएच-305 भी बंद पड़ गया है. कुंजम जोत सहित बारालाचा, शिंकुला ने भी बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है. पर्यटन नगरी मनाली में रात भर बर्फबारी का क्रम जारी रहा और निचले क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई है.

किसानों के समर्थन में शिमला में निकाली गई पदयात्रा

किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने शिमला से पदयात्रा शुरू कर दी है. रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर ये पदयात्रा शुरू की गई. ये पदयात्रा शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी होते हुए 8 जनवरी को धर्मशाला में समाप्त होगी.

देशभर में छाई लाहौल की नन्हीं निकिता

लाहौल स्पीति जिले से केवल दो छात्रों को इंस्पायर पुरस्कार के लिए चुना गया है. निकिता जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के राजकीय उच्च विद्यालय मुलिंग में छठी कक्षा की छात्रा हैं. निकिता की उम्र महज 11 साल है. इंस्पायर पुरस्कार के लिए चयन होने पर उनके अभिभावकों और समस्त घाटी के लोगों में खुशी की लहर है.

न्यू ईयर की तैयारियों को लेकर कुल्लू पुलिस चौकस, ड्रोन से रखेगी नजर

न्यू ईयर की तैयारियों को लेकर कुल्लू पुलिस में ड्रोन के जरिए ही जगह-जगह यातायात को सुचारू किया जाएगा. एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि तंग सड़कों पर बड़े वाहनों को थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद भेजा जाएगा, ताकि न्यू ईयर मनाने आए सैलानियों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़े.

पंचायत चुनाव: बिलासपुर में 3 लाख वोटर करेंगे पंचायत प्रतिनिधियों का चयन

बिलासपुर में इस बार तीन लाख मतदाता पंचायती राज चुनावों में पंचायत प्रतिनिधियों का चयन करेंगे. इसमें सबसे ज्यादा मतदाता घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में हैं, हालांकि अभी भी कई मतदाताओं ने मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर रखा है. जिसके लिए संबंधित विभाग की ओर से नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जा रही है, ताकि हर मतदाता को वोट करने का अधिकार मिल सके.

सैलानियों से गुलजार हुई कुल्लू-मनाली, रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे लोग

नववर्ष का जश्न मनाने के लिए देशभर से पर्यटक कुल्लू-मनाली पहुंच रहे हैं. यहां एक बार फिर से रोमांच से भरा रिवर राफ्टिंग का दौर भी शुरू हुआ है. इस कारोबार से जुड़े लोगों के लिए भी रोजगार के द्वार फिर से खुल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details