हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @11 am - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी

कांग्रेस को एकजुटता का पाठ पढ़ा कर वापस लौटे राजीव शुक्ला. हिमाचल पुलिस और IIT मंडी के बीच MoU साइन. प्रदेश के स्कूल खुलने के बाद अब स्कूलों में बोर्ड की कक्षाएं स्कूल शिक्षक लगा सकते हैं. देश में मेडिकल एजूकेशन को रेगुलेट करने के लिए नए सिरे से गठित नेशनल मेडिकल कमीशन में देवभूमि हिमाचल के डॉक्टर्स का डंका बजा है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की बड़ी खबरें.

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @11 am
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @11 am

By

Published : Sep 26, 2020, 11:02 AM IST

कांग्रेस को एकजुटता का पाठ पढ़ा कर वापस लौटे राजीव शुक्ला, मिशन 2022 पर फोकस के दिए निर्देश

हिमाचल नवनियुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला शुक्रवार दोपहर बाद शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इसस पहले उन्होंने सचिवों और संगठनों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पार्टी नेताओं को एकजुट हो कर 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारी करने के निर्देश दिए.

हिमाचल पुलिस और IIT मंडी के बीच MoU साइन, सीएम जयराम भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश पुलिस और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के बीच एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया. इस समझौते का मुख्य उद्देश्य पारस्परिक विचार-विमर्श के लिए संस्थागत तन्त्र स्थापित करना है.

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को जारी किए निर्देश, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा जरूरी

प्रदेश के स्कूल खुलने के बाद अब स्कूलों में बोर्ड की कक्षाएं स्कूल शिक्षक लगा सकते हैं. शिक्षा विभाग की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्रों की कक्षाएं लगाई जा सकती हैं.

कोरोना से डरने की नहीं एहतियात बरतने की जरूरत: डॉ. जनक राज

आइजीएमसी शिमला के एमएस डॉ. जनक राज ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की. डॉ. जनक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से डरने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने व लक्षण होने पर समय पर अस्पताल पहुंचने की जरूरत है. कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और अभी आने वाले समय में यह और बढ़ेगें.

पद से हटाए जाने के बाद डीडीयू एमएस की PC, बोले- सरकार और प्रशासन का नहीं मिला सहयोग

कोरोना संक्रमित महिला के आत्महत्या मामले में पद से हटाए जाने के बाद डीडीयू अस्पताल के कार्यकारी एमएस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. निलंबित एमएस डॉ. लोकेंद्र शर्मा ने इस दौरान जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सरकार पर भड़ास निकालते हुए कई सवाल खड़े किए.

देशभर में हिमाचल के डॉक्टरों का जलवा, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग में 5 को मिली जगह

देश में मेडिकल एजूकेशन को रेगुलेट करने के लिए नए सिरे से गठित नेशनल मेडिकल कमीशन में देवभूमि हिमाचल के डॉक्टर्स का डंका बजा है. शुक्रवार से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया यानी एमसीआई की जगह नेशनल मेडिकल कमीशन ने ले ली है.

स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल स्टाफ की कमी पर हाईकोर्ट ने तलब किए मुख्य सचिव

स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल स्टाफ की कमी के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को शनिवार को अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. हालांकि कल अदालत में अवकाश है, लेकिन इस मामले के लिए विशेष रूप से मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने ये आदेश पारित किए.

बदहाल सड़क...बेहाल जिंदगी, बुजुर्ग को चारपाई पर पहुंचाया अस्पताल

ज्वालामुखी उपमंडल की ग्राम पंचायत मुहल विकास खंड देहरा वार्ड नंबर चार के निवासी 80 साल की बुजुर्ग को चारपाई के सहारे नजदीकी अस्पताल पहुंचाना पड़ा. लोगों ने इसकी वजह खस्ताहाल सड़क बताई. लोगों ने आरोप लगाया कि चार महीनों से बंद पड़ी सड़क का काम अधर में लटका है, जिस वजह से उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कुल्लू में गाड़ी से चरस का 'जखीरा' बरामद, दो गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस के अनुसार भुंतर-मणिकर्ण रोड पर शारणी इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक टैक्सी से साढ़े तीन किलो चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नहीं बख्शे जाएंगे सरकारी राशन डकारने वाले अधिकारी- खाद्य आपूर्ति मंत्री

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि बीते दिनों जिस तरह से प्रदेश में फर्जी बीपीएल का राशन कार्ड बनाना का मुद्दा सामने आया था. उसके बाद कैबिनेट ने फैसला लिया है कि पंचायत स्तर पर एसडीम मामलों की जांच करेगा. इस मामले में संलिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details