हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @11 AM - हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित 2 और लोगों की मौत हो गई है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि बिल के खिलाफ देश भर में किसान और कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. 10 हजार फीट पर स्थित दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल बनकर तैयार हो गई है. पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @11 AM
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @11 AM

By

Published : Sep 25, 2020, 11:09 AM IST

IGMC में कोरोना संक्रमित 2 लोगों की हुई मौत, प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुंचा 147

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित 2 और लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 147 हो गया है. वीरवार को जिला शिमला में 86 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है.

नए कृषि बिल को राजीव शुक्ला ने बताया किसान विरोधी, कहा- न्यूनतम मूल्य हो तय

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि बिल के खिलाफ देश भर में किसान और कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है और इस बिल को वापिस लेने की मांग की जा रही है. कांग्रेस वरिष्ठ नेता और हिमाचल कांग्रेस के नए प्रभारी राजीव शुक्ला ने भी इस बिल को किसान विरोधी करार दिया है.

तैयार हुई भारत का 'गौरव' अटल टनल, 3 अक्टूबर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

10 हजार फीट पर स्थित दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल बनकर तैयार हो गई है. 3 अक्टूबर के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टनल को देश के लिए समर्पित करेंगे. यह टनल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में बनी है. इस टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल रोहतांग टनल रखा गया है.

हिमाचल में गुरुवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत, 337 नए मामले

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 337 केस सामने आए हैं. साथ ही पांच लोगों की मौत हुई है. गुरुवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13,386 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3,984 हैं, जबकि कोरोना से 145 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.

शिमला बना शौच मुक्त शहर, केंद्र सरकार ने दिया ओडीएफ डबल प्लस सर्टिफिकेट

सर्वेक्षण में ओडीएफ डबल प्लस का प्रमाणपत्र हासिल करने वाला शिमला प्रदेश का पहला शहर बन गया है. नगर निगम शिमला को केंद्र सरकार ने इसका प्रमाण पत्र जारी कर सम्मानित किया है. स्वच्छ भारत मिशन में जनवरी में देश के चार हजार से अधिक शहरों का सर्वेक्षण किया गया था. शिमला शहर में भी सर्वेक्षण किया गया. सर्वेक्षण करने आई टीम ने पाया कि शिमला शहर खुला शौच मुक्त है.

हिमाचल: पुलिसकर्मियों को अब दुर्घटना से मृत्यु पर मिलेगा 30 लाख मुआवजा

प्रदेश पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के बीच एक एमओयू साइन हुआ है. इस एमओयू के अनुसार पुलिस कर्मियों को अब वेतन खातों पर विशेष लाभ मिलेंगे. इसके अलावा ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर पुलिसकर्मी के परिवार को 30 लाख रुपयों तक का मुआवजा मिलेगा.

किसानों के लिए वरदान साबित होगा कृषक उत्पाद, व्यापार एवं वाणिज्य विधेयकः मुख्यमंत्री

कृषक उत्पाद, व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सरलीकरण) विधेयक-2020 कृषकों के हित वाला विधेयक है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को ये बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि एपीएमसी और मार्केटिंग बोर्ड पहले की तरह कार्य करते रहेंगे और सब्जी मंडियों के विकास के लिए अनुदान मिलना भी जारी रहेगा.

नूरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बुझ गए तीन घरों के चिराग

नूरपुर में पठानकोट-मंडी एनएच पर भड़वार में कलेरा मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. शवों को अग्निशमन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद शवों को शिनाख्त के नूरपुर अस्पताल रखा गया. देर शाम मृतकों की शिनाख्त हो पाई.

IIT मंडी के पूर्व निदेशक को दी गई उपाधि पर उठे सवाल

आईआईटी मंडी के पूर्व निदेशक टीमोथी ए गोंजाल्विस को दी गई प्रोफेसर एमेरिटस ऑनरेरी की उपाधि पर विवाद खड़ा हुआ है. आईआईटी मंडी के ही पूर्व कर्मचारी सुजीत स्वामी ने आरटीआई के माध्यम जानकारी जुटाकर इस बात का खुलासा किया है कि पूर्व निदेशक इस उपाधि के योग्य नहीं क्योंकि इसके लिए जो शर्तें और मापदंड तय किए गए हैं, उन्हें पूर्व निदेशक पूरा नहीं करते.

उत्सव की तरह होगा अटल टनल का लोकार्पण, कुल्लवी संस्कृति से होगा पीएम का स्वागत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अटल टनल के लोकार्पण व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा व एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने टनल के लोकार्पण व पीएम के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details