हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - बिलासपुर न्यूज

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को आज तक मंत्री पद नहीं मिला. धर्मपुर में उपभोक्तओं से करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये की बकाया राशी लेना बाकी है. सतपाल सत्ती ने गुरुवार को में बहडाला में गैस कनेक्शन बांटे. हाई कोर्ट के आदेशों के बाद टाउनहाल के ग्राउंड फ्लोर में व्यावसायिक गतिविधियां चलाने की अनुमति मिली थी जिसके बाद शिमला में रेस्तरां खोलने का फैसला लिया गया था.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 5, 2020, 6:58 PM IST

घुमारवीं विस क्षेत्र के बारे में हमेशा सोचता था अब जाकर मिला मंत्री पद : CM

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को आज तक मंत्री पद नहीं मिला. आजादी को लंबा समय बीतने के बाद क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राजेंद्र गर्ग को अब जाकर मंत्री पद मिला है. सीएम ने कहा कि वह साल 2018 में घुमारवीं आए थे. हालांकि इससे पहले भी वह कई बार घुमारवीं आए हैं, लेकिन जनता से कभी भी सीधा संपर्क नहीं हो पाया.

धर्मपुर में बिजली उपभोक्ताओं पर साढ़े 5 करोड़ का बकाया

धर्मपुर में उपभोक्तओं से करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये की बकाया राशी लेना बाकी है. उपभोक्ता अपने बिजली के बिल ऑनलाइन और उपमंडल कार्यालय में आकर जमा करवा सकते हैं. विद्युत उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता ई. रविन्द्र बिष्ट ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करवाने की अपील की.

बहडाला में सत्ती ने महिलाओं को बांटे गैस कनेक्शन

सतपाल सत्ती ने गुरुवार को में बहडाला में गैस कनेक्शन बांटे. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया. वहीं, सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जनता के हितों के लिए अन्य योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिसमें छात्रों से लेकर महिलाओं बुजुर्गों व हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखा गया है.

टाउनहाल के ग्राउंड फ्लोर में जल्द खुलेगा रेस्तरां

हाई कोर्ट के आदेशों के बाद टाउनहाल के ग्राउंड फ्लोर में व्यावसायिक गतिविधियां चलाने की अनुमति मिली थी जिसके बाद शिमला में रेस्तरां खोलने का फैसला लिया गया था. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. लीज पर जाने से नगर निगम को अतिरिक्त आय होगी.

शिमला में विकास समन्वय-निगरानी समिति की बैठक

शिमला में समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. सांसद सुरेश कश्यप ने सभी विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों प्रगति रिपार्ट तलब की. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को काम में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने ओर समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए. सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि इसको लेकर जानकारी ली गई है.

सुंदरनगर में महिला के साथ ऑनलाइन ठगी

सुंदरनगर में एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. शतिरों ने पीड़िता के खाते से 1 लाख 90 हजार 500 रुपये उड़ा लिए हैं.

नगर पंचायत में नहीं रहना चाहते हैं लोग

करसोग नगर पंचायत के सभी वार्डों के लोगों ने डीसी मंडी को अपनी आपत्तियां भेजी है. लोगों की मांग है कि करसोग दोबार पंचायत में मिलाया जाएं. लोगों का कहना है कि नगर पंचायत में ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाया गया है. यहां लोग काफी गरीब हैं और सभी की आजीविका कृषि पर निर्भर है.

महेन्द्र सिंह ने निर्माणाधीन कार्यों का किया औचक निरिक्षण

जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने सिविल अस्पताल धर्मपुर, मिनी सचिवालय धर्मपुर व निर्माणाधीन 132 केवी सब-स्टेशन का किया औचक निरिक्षण किया और अधिकारियों को दिये निर्देश कार्य में तेजी लाएं.

DC हमीरपुर की लोगों से अपील फेस्टिवल सीजन में सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

हमीरपुर बाजार में जनसंपर्क विभाग के माध्यम से अनाउंसमेंट कर लोगों को शारीरिक दूरी रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की जा रही है.

देवी-देवताओं की जमीनें होंगी चिन्हित

देवी-देवताओं की जमीन से अनाधिकृत और अवैध कब्जा हटाने के लिए गुरुवार को एसडीएम आनी चेत सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि देवताओं की जमीन को चिन्हित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details