हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @3 PM

जिला में सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक लगा दी है. नगर निगम मंडी के चुनावों के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची सामने आ गई है. बड़सर अस्पताल में भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली. कोकसर की स्की ढलान पर स्कीइंग का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला.

himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 28, 2021, 3:00 PM IST

सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक

जिला में सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक लगा दी है. शिमला उपायुक्त ने जिला के सभी एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को नजर रखने के निर्देश जारी कर दिए है.

भाजपा ने आखिरी मौके पर बदले 2 प्रत्याशी

नगर निगम मंडी के चुनावों के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची सामने आ गई है, नगर निगम मंडी के 15 वार्डों के लिए कुल 95 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे, जिनमें से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है. अब तक कुल 75 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. चुनाव में बागी उम्मीदवारों की वजह से दोनों पार्टियों की चिंताएं बढ़ गई है.

पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बड़सर अस्पताल में भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली. बलदेव शर्मा ने जनता से आह्वान करते हुए कहा आइए, हम सब मिलकर भारत को कोरोना मुक्त करने में अपना योगदान दें. अगर हम सुरक्षित हैं, तो देश सुरक्षित है. कोरोना वैक्सीन लगने पर बलदेव शर्मा ने बड़सर अस्पताल में कार्यरत डॉ. राकेश ठाकुर, फीमेल हेल्थ वर्कर अंजना व सुषमा का धन्यवाद किया है.

स्कीइंग प्रतियोगिता में छेरिंग टशी ने की जीत हासिल

कोकसर की स्की ढलान पर स्कीइंग का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. जॉइंट सलालम के सीनियर वर्ग में रंगरिक के छेरिंग टशी ने और जूनियर वर्ग में लपचांग के सोनम दावा ने बाजी मारी और अपने नाम खिताब किया.

मनाली-लेह मार्ग के दोनों छोर जुड़े

बीआरओ मनाली-लेह मार्ग को जल्द बहाल करने की घोषणा कर सकता है. इसके चलते एक दो दिन के भीतर मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकती है.

ऐसे संवरेगा बच्चों का भविष्य

चंबा के कलहेल स्कूल में प्रशासन ने बच्चों के किए बेहतरीन लाइब्रेरी बनाई है, जहां वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकते हैं. स्कूल प्रशासन की मानें तो इससे ग्रामीण परिपेक्ष्य के बच्चों में उनके लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्कूली स्तर से प्रयास और उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ साथ प्रशासनिक सेवाओं के लिए तैयार किया जा सकेगा.

दियोटसिद्ध मंदिर में पंजाब से आए श्रद्धालु की संदिग्ध मौत

प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में दर्शनों के लिए पहुंचे कुराली के श्रद्धालु की संदिग्ध मौत हो गई. वहीं, पुलिस चौकी दियोटसिद्ध के प्रभारी बौध राज ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

नगर निगम चुनावः कांग्रेस की कैंपेन कमेटी ने लिया अहम फैसला

धर्मशाला के लिए गठित कांग्रेस की कैंपेनिंग कमेटी ने फैसला लिया है कि चुनाव प्रचार पोस्टरलेस होगा. शहर में कहीं भी कांग्रेस प्रत्याशियों के पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे. धर्मशाला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस कैंपेनिंग कमेटी के प्रभारी दीपक शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनाव प्रचार को पोस्टरबाजी से मुक्त रखा जाएगा.

7 अप्रैल को नगर निगम चुनाव

आगामी 7 अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए आनी में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शनिवार को आनी और निरमंड में 1-1 प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया. चुनावी मैदान में बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.

एक अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया जाली प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का सरगना

जाली अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 16 हजार रुपये प्रति प्रमाण लेने वाले आरोपी को कोर्ट ने एक अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में 6 मार्च को गोहर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details