बिलासपुर में डेढ़ सौ वर्ग मीटर की पॉलिसी में कब्जों को रेगुलर करने की कवायद तेज, 650 आवेदन बचे शेष
बिलासपुर में भाखड़ा विस्थापितों के विस्थापन के सरकार की योजना तेजी से कार्य कर रही है. शहर में अवैध कब्जों को रेगुलर करने की योजना जिसमें 150 वर्ग मीटर के कब्जों की पाॅलिसी में 1100 आवेदनों पर तेजी से कार्य हो रहा है. इनमें से अभी 650 आवदेनों पर शेष कार्य चल रहा है. उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि पिछले दिनों भी एक शिकायत आई थी, जिस पर उन्होंने खुद एक्शन लिया और स्पॉट पर पहुंचकर काम रुकवाया. शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अब निर्णय लिया गया है कि जहां भी शिकायत आएगी, तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा डेढ़ सौ वर्ग मीटर की पॉलिसी के तहत अवैध कब्जों को रेगुलर करने को लेकर प्रक्रिया चल रही है.
हिमाचल पुलिस पर पंजाब में हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल
मंडी जिला पीओ सेल टीम पर पंजाब के अमृतसर में जानलेवा हमला हुआ है. बता दें कि एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अमृतसर गई टीम पर यह हमला हुआ है. इस हमले में पीओ सेल के (Attack on Mandi police team) तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पीओ सेल टीम एचएचसी मोहिंदर सैनी और रवि कुमार, एलएचसी दिनेश चौधरी और कांस्टेबल विवेक भंगालिया द्वारा अपने ट्रैप में आरोपी को फंसाया गया, लेकिन इस दौरान आरोपी और उसके परिवार द्वारा पत्थरों, ईंटों और वाहन से हमला कर दिया गया.
हिमाचल में यह NH 8 दिनों तक रहेगा बंद, इस वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पहाड़ की कटाई से संबंधित कार्य के सुचारू क्रियान्वयन और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर वाहनों की (NH will remain closed in Himachal) आवाजाही के लिए 21 से 28 फरवरी 2022 तक बंद रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी डायवर्जन प्वाइंट पर डायवर्जन साइन बोर्ड लगाने और कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस मार्ग पर लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पडे़.
हिमाचल में भेड़ पालकों के साथ कांग्रेस ने की स्वार्थ की राजनीति, वोट बैंक के लिए किया इस्तेमाल: त्रिलोक कपूर
हिमाचल प्रदेश में भेड़ पालकों के कल्याण की दिशा (sheep farming in himachal) में कई कार्य किए जा रहे हैं. वर्तमान सरकार में भेड़ पालकों के लिए वन परमिट को 6 वर्ष कर दिया गया है. जबकि इससे पहले इस परमिट की अवधि 3 वर्ष थी. पिछले 4 सालों में पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए 13502 बकरियां 60 प्रतिशत अनुदान के रूप में भेड़ पालकों को प्रदान की गई. इस समय प्रदेश में करीब 8 हजार भेड़ पालक हैं. जिनमें से 3500 के करीब वूल फेडरेशन के पास पंजीकृत है.
ढालपुर मैदान में गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं! नगर परिषद कुल्लू ने की चालान की तैयारी
कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में अब गंदगी फैलाने वालों पर नगर परिषद कुल्लू के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान को संवारने का कार्य जहां नगर परिषद कुल्लू के (Municipal Council Kullu) द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा यहां पर धूप सेंकने के लिए भी रोजाना सैकड़ों लोग विभिन्न मैदान में बैठते हैं, लेकिन यहां पर लोग खाने-पीने के बाद कचरे को मैदान में ही छोड़ देते हैं. ऐसे में मैदान के सुंदरता को भी इससे ग्रहण लग रहा है. इन सब चीजों से निपटने के लिए अब नगर परिषद कुल्लू ने यहां पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.