हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - SC and ST Sub Plan

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में तमाम कागजी औपचारिकता पूरी करने के बावजूद बेटे के पोस्टमार्टम के लिए लाचार पिता को 5 घंटे तक भटकना पड़ा. अनुसूचित जाति एवं जनजाति उप योजना के (SC and ST Sub Plan) अन्तर्गत स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने धर्मपुर में 73 सौर ऊर्जा लाइट वितरित की. Giripar area as tribal area: सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा. यह बात पांवटा साहिब पहुंचे शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

Top ten news of himachal pradesh
फोटो.

By

Published : Dec 23, 2021, 9:06 PM IST

Medical College Hamirpur: 5 घंटे तक बेटे के शव के पोस्टमार्टम के लिए भटकता रहा लाचार पिता

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में तमाम कागजी औपचारिकता पूरी करने के बावजूद बेटे के पोस्टमार्टम के लिए लाचार पिता को 5 घंटे तक भटकना पड़ा. परिजनों ने आरोप लगाया कि जब अस्पताल में पोस्टमोर्टम करने वाला डॉक्टर छुट्टी पर था तो उनका समय क्यों बर्बाद किया गया. अस्पताल प्रबंधन का तर्क है कि मामले के कागजी जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जरूरत थी. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का फॉरेंसिक एक्सपर्ट छुट्टी पर था जिस वजह से शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजा गया है.

Mukhyamantri Roshni Yojana in Himachal: स्वास्थ्य मंत्री ने धर्मपुर में 73 सौर ऊर्जा लाइट की वितरित

अनुसूचित जाति एवं जनजाति उप योजना के (SC and ST Sub Plan) अन्तर्गत स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने धर्मपुर में 73 सौर ऊर्जा लाइट वितरित की. इस दौरान मंत्री डाॅ. राजीव सैजल (Dr Rajiv Saizal in Dharampur) ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जल विद्युत के उचित दोहन के साथ-साथ ऊर्जा का सही उपयोग किया जा रहा है.

Hati community Sirmaur: जल्द सिरे चढ़ेगा हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का मुद्दा: सुरेश कश्यप

Giripar area as tribal area: सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा. यह बात पांवटा साहिब पहुंचे शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. बता दें कि बीते रोज हाटी समुदाय (Hati Community Sirmaur) ने भी दशकों से चले आ रहे इस मुद्दे पर अब आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है और इस संबंध में आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. यहां तक कि विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की भी बात कहीं गई है.

मंडी में पीएम मोदी की रैली, 27 दिसंबर को काले झंडे दिखाकर टैक्सी चालक करेंगे विरोध

जयराम सरकार के चार साल पूरे होने पर मंडी में पीएम मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं, दूसरी ओर 27 दिसंबर को मंडी में पीएम मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) का विरोध काले झंडे व काले रिबन (Taxi drivers will protest against PM Modi) लगा कर करेंगे.

नाहन में किसान दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, कृषि विभाग ने 300 किसानों को दी प्राकृतिक खेती की जानकारी

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कृषि विभाग ने किसान दिवस पर कार्यशाला का (workshop organised in sirmaur) आयोजन किया. इस मौके पर कृषि विशेषज्ञों ने करीब 300 किसानों को प्राकृतिक खेती की (natural farming in himachal) जानकारी दी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए कृषि उपनिदेशक राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि हरित क्रांति के दौर में किसानों द्वारा पैदावार बढ़ाने के लिए अत्याधिक रासायनिक खादों व दवाइयों का इस्तेमाल किया गया, जिसके साइड इफेक्ट्स आज सामने आ रहे हैं.

रिकांगपिओ में एबीवीपी का धरना प्रदर्शन, एसएफआई कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की मांग

प्रदेश विश्वविद्यालय में मंगलवार को एसएफआई के कार्यकर्ताओं और जनजातीय छात्रों के बीच झड़प (ABVP demonstration in Reckong Peo College) हुई थी. जिसके विरोध में वीरवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के कार्यकर्ताओं ने रिकांगपिओ महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया (ABVP protest against SFI in ReckongPeo) और एसएफआई पर जनजातीय छात्रों को जबरन विश्वविद्यालय परिसर में एसएफआई के पट्टे पहनाने के आरोप (fight between SFI and abvp) लगाए. वहीं विद्यार्थी परिषद ने एसएफआई कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की.

Hati community Sirmaur: जल्द सिरे चढ़ेगा हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का मुद्दा: सुरेश कश्यप

Giripar area as tribal area: सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा. यह बात पांवटा साहिब पहुंचे शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. बता दें कि बीते रोज हाटी समुदाय (Hati Community Sirmaur) ने भी दशकों से चले आ रहे इस मुद्दे पर अब आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है और इस संबंध में आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. यहां तक कि विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की भी बात कहीं गई है.

Water Sports Activities Una: गोबिंद सागर झील में शुरू हुई वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, कुटलैहड़ विस क्षेत्र के पर्यटन को लगेंगे पंख

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के रायपुर मैदान स्थित गोबिंद सागर झील में वीरवार से वाटर स्पोर्ट्स (water sports activities Una) का विधिवत शुभारंभ किया गया. वहीं, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए साहसिक गतिविधियों के तहत वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Una) को भी जल्द शुरू किया जा रहा है, ताकि विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन विकास को और आगे बढ़ाया जा सके.

CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore: कुलदीप राठौर को हटाने के लिए दिल्ली में 10 लोग दे रहे धरना: जयराम ठाकुर

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore) पर बड़ा जुबानी हमला किया है. कुलदीप राठौर द्वारा 27 दिसंबर को भाजपा सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल जश्न के दिन को काला दिवस मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे ऐसे अध्यक्ष हैं जिन्हें हटाने के लिए ही कांग्रेस के ही दस लोग दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

PM MODI MANDI TOUR: मंडी में अधिकारियों के सीथ सीएम ने की बैठक, दिए ये निर्देश

पीएम मोदी के मंडी दौरे (pm modi mandi tour) को लेकर सीएम जयराम ने तैयारियों की समीक्षा (cm jairam thakur review preparations) की. सीएम जयराम ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक लाने के लिए परिवहन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. उनके जलपान के लिए भी समुचित प्रबन्ध किए जाने चाहिए. उन्होंने जिला पुलिस को वाहनों के सुचारू संचालन, बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें :Good Governance Week in Himachal: 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत डलहौजी में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details