हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

वन मंत्री राकेश पठानिया ने राकेश पठानिया का कांग्रेस पर एक बड़ा (Rakesh Pathania Comment on Congress) तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पद के लिए कांग्रेस के नेता एक दूसरे को जहर देने को भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में CM पद के इतने उम्मीदवार है की एक टीम खड़ी हो सकती है. इसके साथ ही राकेश पठानिया ने (Rakesh Pathania attack congress Party) मंगलवार को तपोवन में युवा कांग्रेस की रैली को भी पूरी तरह से फ्लॉप शो करार दिया है.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 14, 2021, 9:01 PM IST

राकेश पठानिया का कांग्रेस पर तंज, बोले: CM पद के लिए एक दूसरे को जहर देने को भी तैयार हैं कांग्रेसी

वन मंत्री राकेश पठानिया ने राकेश पठानिया का कांग्रेस पर एक बड़ा (Rakesh Pathania Comment on Congress) तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पद के लिए कांग्रेस के नेता एक दूसरे को जहर देने को भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में CM पद के इतने उम्मीदवार है की एक टीम खड़ी हो सकती है. इसके साथ ही राकेश पठानिया ने (Rakesh Pathania attack congress Party) मंगलवार को तपोवन में युवा कांग्रेस की रैली को भी पूरी तरह से फ्लॉप शो करार दिया है.

Road Accident Shimla: ट्रक और बाइक में टक्कर, एक छात्र और छात्रा की मौत

शिमला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है. वहीं, अधिकतर सड़क हादसे तेज रफ्तार के (Road Accident in Beolia of shimla) कारण होते हैं. शिमला शहर में भी शनिवार को एक सड़क हादसा पेश आया है. शोघी मेहली बाईपास पर ब्योलिया के दोची गांव के समीप एक ट्रक और बाइक के बीच जोर दार टक्कर हो गई, जिससे एक छात्रा और एक छात्र की (Students died in Road Accident Shimla) मौत हो गई है.

himachal winter session 2021: विपक्ष के वॉकआउट पर सुरेश भारद्वाज की प्रतिक्रिया, बोले- मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन धर्मशाला तपोवन (himachal winter session 2021) में चल रहा है. सत्र के चौथे दिन भी कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया. वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज (minister bhardwaj react on congress) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस न मुद्दों पर चर्चा करना चाहती है न ही कोई समाधान.

Bhakra Displaced Committee Bilaspur: राजस्व अधिकारियों के कहने पर अपने हस्ताक्षर न करें विस्थापित: जय कुमार

सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति (All Party Bhakra Displaced Committee Bilaspur) ने इस समय नगर में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा घूम-घूम कर विस्थापितों पर कथित दबाव दाल कर सरकारी भूमि के अतिक्रमण को हटाने के लिए उनके हस्ताक्षर लेने के कृत्य की घोर निंदा की है और इस कार्रवाई को असंगत व अन्यायपूर्ण बताया है. विस्थापित समिति का तर्क था कि इस भूमि पर 40 से अधिक वर्षों से विस्थापितों का कब्जा है और इस प्रकार सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार एडवर्स पोजेशन का केस है, जबकि यह अतिक्रमण 1983-85 में हुए बंदोबस्त में चढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने पुराने बिलासपुर नगर में उनकी पुश्तैनी संपत्ति व घर-बार जबरदस्ती अधिगृहीत कर लिए थे जिसमें बदले नए नगर में दोगुनी या निकट के ग्रामीण क्षेत्रों में 4 गुना भूमि देने का वादा किया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में करवट बदलेगा मौसम, शिमला में बर्फबारी और बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी का (Snowfall in shimla) दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 15 से 17 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी (Snowfall in Himachal) और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 16 और 17 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी हो सकती है.

पालमपुर में स्वर्ण जयंती चाय मेला: मंत्री वीरेंद्र कंवर बोले- फरवरी में आएगी चाय नीति

पालमपुर के आईएचबीटी में एक दिवसीय स्वर्ण जयंती चाय मेले का आयोजन (Golden Jubilee Tea Fair in Palampur) किया गया. जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार कांगड़ा चाय के उत्थान के प्रति गंभीर है और इसी बजट में चाय नीति (Tea Policy in Himachal Pradesh) को लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में चाय पर एक बड़ा उत्सव आयोजित किया जाएगा. इसमें देश भर से चाय उत्पादकों को बुलाया जाएगा और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे.

कुल्लू की ग्राम पंचायत शिल्ली में हुई बैठक में फैसला, मनरेगा में काम न करने वाले परिवार होंगे BPL सूची से बाहर

Gram Panchayat meeting held in Shilli: कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत शिल्ली में अगर अब कोई परिवार बीपीएल में रहना चाहता है तो (MNREGA work is necessary in Shilli) उसे मनरेगा में 50 दिन काम करना होगा. अगर कोई भी परिवार 50 दिन तक मनरेगा में काम नहीं करता है तो उसे बीपीएल सूची से बाहर कर दिया जाएगा. ग्राम पंचायत शिल्ही के उप प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि इनकी पंचायत में अभी तक एक व्यक्ति ने स्वेच्छा से बीपीएल परिवार छोड़ा है, जबकि बाकी 29 परिवारों को एक साल का मौका दिया गया है. यदि वह मनरेगा में काम नहीं करेंगे और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम में नहीं जुड़ेंगे तो अगली साल उन्हें सीधा बीपीएल सूची से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

Pulse Polio Vaccination in Shimla: 23 से 25 जनवरी तक चलेगा राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान: उपायुक्त शिमला

Pulse Polio Vaccination in Himachal: जिला शिमला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 23 जनवरी 2022 से 25 जनवरी 2022 तक आयोजित (Pulse Polio Vaccination in Shimla) किया जाएगा. यह जानकारी उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बुधवार को जिला स्तरीय टास्क (District level task force committee meeting in Shimla) फोर्स समिति की बैठक में दी. उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी माह में 23 से 25 जनवरी 2022 तक शिमला जिले में 0 से 5 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों का पोलियो टीकाकरण किया जाएगा.

हिमाचल में ड्रोन तकनीक को दिया जाएगा बढ़ावा, प्रशिक्षण संस्थान भी खोलेगी सरकार: मारकंडा

राज्य में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कारगर (Drone technology in Himachal) कदम उठाए जाएंगे और इसके लिए प्रशिक्षण संस्थान भी खोले जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में रोजगार हासिल कर सके. यह बातें प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने मंगलवार को धर्मशाला के साई स्टेडियम में ड्रोन मेला के शुभारंभ (Drone Fair at Sai Stadium Dharamsala) के दौरान कही.

पांवटा में 175 नशीले कैप्सूल बरामद, 45 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

175 intoxicant capsules recovered in Paonta: पांवटा साहिब पुलिस टीम ने 175 नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Drug smuggler arrested in Paonta Sahib) कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के वीवीआईपी का सेब प्यार: सीएम जयराम और मंत्री हैं बागवान, राष्ट्रपति निवास में भी सेब की बहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details