हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - Sundar Nagar School Boy missing

तमिलनाडु के कुन्‍नूर में हे‍लीकॉप्‍टर क्रैश (Vivek Kumar funeral Himachal) में वीर भूमि हिमाचल के 29 वर्षीय बेटे लांस नायक विवेक कुमार का शव पैतृक गांव शनिवार को पहुंचा. उनका शव पहुंचते ही सारे परिजन रोते-रोते शव से लिपट गए. वहीं, विवेक कुमार की बलिदान (Vivek Kumar Martyred in Helicopter Crash) की सूचना के बाद जय‍सिंहपुर में मातम पसरा हुआ है. लांस नायक विवेक कुमार को आखरी सलामी देने उनके घर पर सैकड़ों लोग पहुंचे थे, जबकि शनिवार शाम को ही विवेक कुमार का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

By

Published : Dec 11, 2021, 8:58 PM IST

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद लांस नायक विवेक कुमार, भारत माता की जय के नारों से गूंजी कांगड़ा की धरती

तमिलनाडु के कुन्‍नूर में हे‍लीकॉप्‍टर क्रैश (Vivek Kumar funeral Himachal) में वीर भूमि हिमाचल के 29 वर्षीय बेटे लांस नायक विवेक कुमार का शव पैतृक गांव शनिवार को पहुंचा. उनका शव पहुंचते ही सारे परिजन रोते-रोते शव से लिपट गए. वहीं, विवेक कुमार की बलिदान (Vivek Kumar Martyred in Helicopter Crash) की सूचना के बाद जय‍सिंहपुर में मातम पसरा हुआ है. लांस नायक विवेक कुमार को आखरी सलामी देने उनके घर पर सैकड़ों लोग पहुंचे थे, जबकि शनिवार शाम को ही विवेक कुमार का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.

दिव्यांग गोल्डी को सरकार से आस, सीएम जयराम से लगाई नौकरी की गुहार

हिमाचल प्रदेश में आज भी बहुत से ऐसे मामले हैं, जो उजागर नहीं होते. लेकिन कुछ मामले उजागर हो जाते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण है गोल्डी. गोल्डी एक (Goldie of Jwala Ji Himachal) दिव्यांग है और शनिवार को वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचा. गोल्डी ने मुख्यमंत्री को अपना पत्र सौंप कर नौकरी (Goldie met CM Jairam Thakur) की गुहार लगाई है.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे विद्युत उपकेंद्र पपरोला का उद्घाटन, 60 हजार लोगों को मिलेगा लाभ

6 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी विद्युत उपकेंन्द्र पपरोला (Inauguration of Electricity Sub station Paprola) का उद्घाटन 12 दिसंबर को ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी करेंगे. इस विद्युत उपकेंन्द्र के बन जाने से करीब 60 हजार लोग लाभान्वित होंगे.

कांगड़ा: थुरल खास के सुमित राणा भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, इलाके में खुशी की लहर

थुरल खास के सुमित राणा 11 दिसंबर को भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट होकर भारतीय सेना में (Sumit Rana became lieutenant in the Indian Army) लेफ्टिनेंट बनकर शामिल हुए हैं. सुमित राणा अपनी सेवाए फॉर कुमाऊं रेजीमेंट में देंगे. सुमित राणा के दादा जगदीश चंद्र राणा 12 डोगरा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उनके पिता चरणजीत सिंह और ऑनरी कैप्टन 11 डोगरा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. माता सीणा राणा गृहणी हैं. वहीं, सुमित राणा ने अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने गांव वालों अपने बड़े बुजुर्गों और गुरुजनों को दिया है.

एमएसएमई के मुद्दों पर पालमपुर में बैठक का आयोजन, प्रतिभागियों ने आरबीआई का जताया आभार

एमएसएमई इकाईयों से सम्बन्धित मुद्दों के समाधान एवं वित्तिय साक्षरता के प्रसार के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कांगड़ा जिले के पालमपुर के टाउन हॉल में (Meeting organized by RBI in Palampur) शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. वहीं, प्रतिभागियों ने एमएसएमई से सम्बन्धित मुद्दों के समाधान के लिए सभी हितधारकों को एक मंच पर लाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के प्रयासों की सराहना भी की.

सामान्य वर्ग आयोग की अधिसूचना से क्षत्रिय संगठन खुश, 10 दिसंबर को मनाएंगे विजय दिवस

देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने 10 दिसंबर को विजय दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया (Vijay Diwas on Samanya varg aayog) है. शनिवार को दोनों संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हमीरपुर पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर रुमित सिंह ठाकुर और मदन ठाकुर ने आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए सभी का आभार व्यक्त (Notification of Samanya varg aayog) किया.

देशभर में चल रहा हुतात्मा सर्वेक्षण अभियान, स्वाधीनता सेनानियों की जानकारी जुटा रहे कार्यकर्ता

कहलूर इंडोर स्टेडियम बिलासपुर (Kehloor Indoor Stadium Bilaspur) में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 42वें प्रांत अधिवेशन (ABVP 42nd Province Convention) के दौरान विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी (abvp national general secretary nidhi tripathi) ने बताया कि एबीवीपी द्वारा चलाए जा रहे हुतात्मा सर्वेक्षण अभियान को पूरे देश में चलाया जा रहा है ताकि ऐसे नायकों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है जिनके बारे में अभी तक लोगों को अधिक जानकारी नहीं है.

ऊना में आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में हमीरपुर कॉलेज के धावकों का दबदबा, हासिल किया प्रथम स्थान

राजकीय महाविद्यालय बीटन में आयोजित हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रदेश भर के महाविद्यालयों के लगभग 150 धावकों ने भाग लिया. जिसमें राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के धावकों ने प्रथम (Hamirpur College got first position) स्थान हासिल कर कॉलेज (Hamirpur College achievement) का नाम रोशन किया है.

सुंदरनगर में लापता छात्र का अभी तक नहीं मिला सुराग, पिता ने सूचना देने वाले को 51 हजार देने का किया ऐलान

मंडी जिले के महावीर स्कूल सुंदरनगर में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र आस्तिक गुप्ता का छठे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला पाया (Sundar Nagar School Boy missing) है. रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए छात्र का पता लगाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. वहीं, छात्र के पिता ने उनके बेटे की सूचना देने वाले को 51 हजार देने का किया ऐलान (Kidnapping case in Sundar Nagar Mandi) किया है.

विधानसभा सत्र बाद होगी फोरलेन प्रभावितों पर बात, जानें धर्मशाला क्यों पहुंचे ब्रिगेडियर खुशाल सिंह

मंडी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर (Brigadier Khushal Singh reached Dharamsala)के नेतृत्व में फोरलेन संघर्ष समिति(Fourlane Sangharsh Samiti reached Dharamshala) का प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Fourlane Sangharsh Committee meet CM) से मिला.

ये भी पढ़ें:NIT Hamirpur 12th Convocation: समारोह में यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर पर 1057 छात्रों को मिली डिग्रियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details