हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पराग अग्रवाल होंगे ट्विटर के नए CEO, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली

उपचुनावों में मिली जीत के बाद कांग्रेस अब एकजुट नजर आ रही है. प्रतिभा सिंह की जीत के बाद लंच डिप्लोमेसी के बहाने जहां सभी नेता पहले हॉली लॉज (Congress meeting at Holy Lodge) पहुचें थे. वही, मंडी से नव निर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह ने सोमवार को लोकसभा में पद और गोपनीयता की शपथ समारोह के बहाने (Oath ceremony of Pratibha Singh) पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में (MP Pratibha Singh in Delhi) एकजुटता दिखाई. इस दौरान उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों का आभार जताया और अपने कार्यकाल में मंडी के विकास पर जोर देने की बात कही. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 29, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 10:21 PM IST

पराग अग्रवाल होंगे ट्विटर के नए CEO

ट्विटर के सह संस्थापक जैक डॉर्सी ने सोमवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब कंपनी के बोर्ड ने मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) पराग अग्रवाल को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त करने का एलान किया है. ट्विटर के सीईओ के तौर पर जैक डॉर्सी की जगह भारत के पराग अग्रवाल लेंगे. पराग आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं. ट्विटर के साथ जुड़ने से पहले पराग अग्रवाल याहू, माइक्रोसॉफ्ट और एटीएंडटी जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं. पराग अग्रवाल साल 2011 में ट्विटर से जुड़े थे और 2017 में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी बनाया गया था. पराग ने आईआईटी बॉम्बे और अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

सांसद प्रतिभा सिंह की शपथ के बहाने कांग्रेस ने दिल्ली में दिखाई एकजुटता, पहुंचे ये नेता

उपचुनावों में मिली जीत के बाद कांग्रेस अब एकजुट नजर आ रही है. प्रतिभा सिंह की जीत के बाद लंच डिप्लोमेसी के बहाने जहां सभी नेता पहले हॉली लॉज (Congress meeting at Holy Lodge) पहुचें थे. वही, मंडी से नव निर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह ने सोमवार को लोकसभा में पद और गोपनीयता की शपथ समारोह के बहाने (Oath ceremony of Pratibha Singh) पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में (MP Pratibha Singh in Delhi) एकजुटता दिखाई. इस दौरान उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों का आभार जताया और अपने कार्यकाल में मंडी के विकास पर जोर देने की बात कही.

Himachal Weather Update: 2 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी को लेकर yellow Alert जारी

प्रदेश में मौसम फिर करवट बदलने (weather will change in himachal) वाला है.तीन दिनों तक ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी(snowfall upper areas of Himachal) और निचले क्षेत्रों में बारिश की की बात मौसम विभाग ने कही. वहीं, दो दिसंबर को बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert issued in Himachal)भी जारी किया गया है.

हंगामेदार रही नगर निगम शिमला की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा के साथ लिए कई अहम फैसले

नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) की मासिक बैठक (Municipal Corporation Shimla meeting) में कई अहम फैसले लिए गए हैं. नगर निगम के कर्मचारियों को डीए देने पर भी बैठक में (MC Shimla employees will get DA) सहमति दे दी गई. वहीं, अब राजधानी में 2021 के बाद बनने वाले भवनों पर नए फैक्टर छह के तहत टैक्स लगेगा.

दादा सैमुअल स्टोक्स ने दी थी हिमाचल को सेब की सौगात, अब पोते ने दिया पहाड़ को 50 बीघे का तोहफा

पहाड़ी राज्य हिमाचल में सेब की सौगात लाने के श्रेय अमेरिकी मूल के सैमुअल इवांस स्टोक्स (American-born Samuel Evans Stokes) को जाता है. पूरे प्रदेश को संपन्न करने वाली सेब बागवानी की नींव रखने वाले दादा सत्यानंद के पोते विजय स्टोक्स ने अब उनकी स्मृति को और समृद्ध करते हुए कोटगढ़ में 50 बीघा जमीन कम भूमि वाले बागवानों को निशुल्क देने का ऐलान किया है. विजय स्टोक्स (Vijay Stokes IIT Kanpur Head of Department of Mechanical Engineering) के इस फैसले की हर तरफ सराहना हो रही है. वहीं, विजय स्टोक्स का कहना है कि उनके पुरखों ने हिमाचल को अपनी कर्मभूमि बनाया था और वे इसका कर्ज उतारने का प्रयास कर रहे हैं.

हिमाचल में हेल्थ वर्करों को महीनों से नहीं मिला वेतन, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने CM को लिखा पत्र

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने (Congress National Secretary Raghuveer Singh Bali) कोरोना फ्रंट वॉरियर की महीनों से रुकी सैलरी पर सरकार के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की है. आरएस बाली ने वार्ड ब्वॉय और नर्सेज की रुकी हुई सैलरी का मुद्दा उठाते हुए इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को (Raghuveer Bali wrote letter to CM) भी एक पत्र (CM Jairam on health workers) भी लिखा है. उन्होंने मांग उठाई है कि जल्द वॉर्ड ब्यॉय, नर्सेज समेत तमाम फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर के वेतन का भुगतान किया जाए, नहीं तो सरकार को इसके दूरगामी परिणाम झेलने होंगे.

आखिर जयराम सरकार से क्यों नाराज हैं हिमाचल पुलिस के जवान, क्या सरकार से बातचीत का निकलेगा कोई नतीजा

अपनी मांगों को लेकर निरंतर उपेक्षा झेल रहे पुलिस के जवान इस बार इतने अधीर हो गए कि सैकड़ों की संख्या में वर्दी पहने हुए ही (POLICE PERSONNEL REACHED CM RESIDENCE) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के सरकार आवास पहुंच गए. यही नहीं विरोध स्वरूप अनेक पुलिस कर्मियों ने मैस के खाने का भी बहिष्कार किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और भरोसा दिया कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा.

Himachal High Court: उद्यान विभाग से पूछा क्यों न संपत्ति कुर्क की जाए

दालती आदेशों की अनुपालना (non-compliance with court orders) न होने पर हाईकोर्ट ने उद्यान विभाग से पूछा कि क्यों न उनकी संपत्ति कुर्क की जाए व संबंधित अधिकारियों का वेतन रोक लिया जाए.मामले पर सुनवाई 10 दिसंबर (Hearing in Himachal High Court on December 10)को होगी.

CONTRACTORS PROTEST IN MANDI: बिलों का भुगतान न होने पर ठेकेदारों ने निकाली रोष रैली

पिछले तीन महीनों से बिलों की अदायगी न होने से हिमाचल प्रदेश के ठेकेदारी भड़क गए हैं. सोमवार को मंडी जिला मुख्यालय में ठेकेदारों ने एक रोष रैली निकाली (contractors protest in mandi) और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके उपरांत ठेकेदारों ने एडीएम मंडी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया (Memorandum to the Governor through ADM Mandi).

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से दिव्यांगजनों को दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कौशल भारत, कुशल भारत (kaushal bharat, kushal bharat in himachal) के सपने को पुरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (himachal pradesh kaushal vikas nigam) का एक कदम के तहत प्रदेश के दिव्यांगजनों को कौशल प्रशिक्षण (Skill training for disabled people of the state) दिया जाएगा.

बीबीएनडीए की बैठक से पहले ही कार्यों की सूची लीक, विधायक लखविंदर राणा ने लगाए आरोप

राज्य सचिवालय में सोमवार को बद्दी बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की बैठक (बीबीएनडीए) बैठक (Barotiwala-Nalagarh Development Authority meeting) आयोजित हुई. इस दौरान मुख्य सचिव ने बैठक की अध्यक्षता की. लेकिन बैठक से पहले ही कार्यों की मंजूरी की सूची लीक हो गई. वहीं इस पर कांग्रेस विधायक ने सवाल खड़े करते हुए, जांच की मांग उठाई है. नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा (Nalagarh MLA Lakhwinder Press conference) ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर नालागढ़ के भाजपा के पूर्व विधायक पर झूठ फैला कर वाहवाही लूटने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:दिव्यांग शिखा शर्मा के लिए हमीरपुर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने बढ़ाया मदद का हाथ

Last Updated : Nov 29, 2021, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details