हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - आज की बड़ी खबरें

विकास के लिए सीमित संसाधनों वाले हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में बाहरी वित्त पोषित परियोजनाएं अहम भूमिका निभा रही हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत हो गई है. पढ़ें रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS

By

Published : Oct 21, 2021, 9:05 PM IST

एडीबी और वर्ल्ड बैंक के सहारे हो रही हिमाचल की नैया पार, धन के संग दखल भी आता है साथ

विकास के लिए सीमित संसाधनों वाले हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में बाहरी वित्त पोषित परियोजनाएं अहम भूमिका निभा रही हैं. प्रदेश में लोक निर्माण, वानिकी, ऊर्जा, पर्यटन, कृषि, बागवानी, शहरी और कौशल उन्नयन जैसे क्षेत्रों में 9877.95 करोड़ रुपये की 14 बाहरी वित्त पोषित परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. इन परियोजनाओं के तहत राज्य को भारत सरकार से 90:10 के अनुपात में ऋण प्राप्त हो रहे हैं.

प्रदेश में सबसे कम उम्र के कोरोना मरीज की मौत, इलाज के दौरान 13 वर्षीय छात्रा ने तोड़ा दम

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत हो गई है. लड़की करीब एक सप्ताह से बीमार चल रही थी तथा अपने घर पर ही थी. तबीयत में सुधार नहीं होने पर लड़की के परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर ले आए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हिमाचल में फिर मौसम बदलेगा करवट, बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में 25 अक्टूबर तक मौसम खराब बना रहेगा. वीरवार को शिमला सहित प्रदेश में मौसम साफ बना रहा. जिससे दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ गई है. बुधवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

100 करोड़ नागरिकों का टीकाकरण कर भारत ने स्थापित किया अद्भुत कीर्तिमान: धूमल

पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने पीएम नरेंद्र मोदी, प्रदेश सरकार और मेडिकल स्टाफ को बधाई दी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 साल बाद देश में आई इस तरह की महामारी से बचने के लिए देशवासियों को सुरक्षाकवच प्रदान करने की भांति विश्व के सबसे बड़े कोविड-वैक्सिनेशन अभियान की शुरुआत भारत में की गई थी.

पंचायत सचिव परीक्षा स्थगित करने की मांग, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत

पीसीसी चीफ ने कहा कि हिमाचल में भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग बना हुआ है. फिर सरकार को ऐसी क्या नौबत आन पड़ी है कि भर्ती को विवि प्रशासन के माध्यम से करवाया जा रहा है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह पक्षपातपूर्ण तरीके से निर्णय ले रहे हैं. दो दिन पूर्व यह पत्र लिखा जा चुका है, बावजूद इसके अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कसा तंज: मंडी जयराम की तो, सड़कें किसकी?

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर सवाल किया कि मंडी तो जयराम जी की है, पर मंडी की सड़कें किसकी हैं? यही नही विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि हेलिकॉप्टर से सैर सपाटा करने वालों को जमीन की हकीकत का क्या पता.

कांग्रेस पर बरसे सुरेश कश्यप, बोले: वीरभद्र सिंह के बाद पार्टी को एकजुट रखने वाला कोई नेता नहीं

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्टार प्रचारकों की सूची में कन्हैया कुमार का नाम शामिल किए जाने को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार वही व्यक्ति है जो भारत के टुकड़े-टुकड़े होने की बात करने वालों का समर्थन करता है. कश्यप ने कहा कि देशद्रोहियों का जो समर्थन करता है, वह कन्हैया कुमार है.

भाजपा में छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भविष्य उज्जवल, कांग्रेस में बड़े परिवारों का बोलबाला: संजय टंडन

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि भाजपा में एक छोटे से परिवार से संबंध रखने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और हिमाचल प्रदेश में भी एक गरीब परिवार से संबंध रखने वाला व्यक्ति मुख्यमंत्री बन सकता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाजपा को सबक सिखाने की जरूरत: प्रतिभा सिंह

कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनता को केंद्र और प्रदेश सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है. आज महंगाई ने सबकी कमर तोड़ कर रख दी है. लोगों को अब इस महंगाई के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. तभी केंद्र और प्रदेश सरकार को सही सबक मिलेगा.

हमीरपुर में स्क्रब टाइफस और डेंगू के मामलों में इजाफा, मेडिकल कॉलेज में अलग से वार्ड स्थापित

हमीरपुर में स्क्रब टाइफस और डेंगू के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चौहान ने कहा कि इस तरह के मामले बरसात के बाद सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में इस समय 6 करीब के स्क्रब टाइफस और 4 के करीब डेंगू के मरीज आए हैं. हमीरपुर जिला में जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें अधिकतर बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र से आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details