हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - हॉकी टीम के सदस्य वरुण कुमार

हिमाचल सरकार ने फैसला लिया है कि देवभूमि की सैर को आने वाले पर्यटकों को अब 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के सदस्य वरुण कुमार को हिमाचल सरकार 75 लाख रुपए का इनाम देगी. पढ़ें रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Aug 5, 2021, 9:02 PM IST

हिमाचल में फिर बढ़ रहा कोरोना, पर्यटन कारोबारियों को बढ़ी चिंता

हिमाचल सरकार ने फैसला लिया है कि देवभूमि की सैर को आने वाले पर्यटकों को अब 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. यदि हिमाचल की सैर को आने की इच्छा रखने वाले किसी सैलानी ने टीकाकरण करवा लिया है तो उसे आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की बाध्यता नहीं होगी. एक ओर सरकार के इस फैसले से जहां पर्यटन कारोबारी असंतुष्ट नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आम जनता ने इसका स्वागत किया है.

Tokyo Olympics: मेडल जीतने पर पहलवान रवि दहिया को सीएम जयराम ने दी बधाई

भारतीय पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीता है. पहलवान रवि दहिया की इस उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीत कर पूरे देश को खुशी मनाने का एक और अवसर दिया है.

Tokyo Olympics: हॉकी टीम के सदस्य वरुण कुमार को 75 लाख रुपए का इनाम देगी हिमाचल सरकार

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के सदस्य वरुण कुमार को हिमाचल सरकार 75 लाख रुपए का इनाम देगी. सीएम जयराम ठाकुर ने बधाई देते हुए कहा कि वरुण ने हिमाचल का नाम रोशन किया है. वरुण का नाता डलहौजी उपमंडल की ओसल पंचायत से है,लेकिन वह इस समय पंजाब के जलंधर में रहते है.

CM जयराम को झंडा फहराने से जो रोकेगा उसे मिलेंगे 10 हजार अमेरिकी डॉलर, ऑडियो फिर हुआ वायरल

15 अगस्त पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) को तिरंगा झंडा न फहराने देने को लेकर अब एक फिर ऑडियो वायरल हुआ है. अब ऑडियो (Audio) में कहा गया है कि जो सीएम जयराम को झंडा फहराने से रोकेगा उसे 10 हजार अमेरिकी डॉलर (10 thousand US dollars) दिए जाएंगे.यह फोन स्पेन और इंग्लैंड (Spain and England) के नंबर से आए. धमकी वाले फोन कॉल फिर से आने से पुलिस अलर्ट हो गई है. पन्नू का एक ऑडियो बीते दिनों प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भेजा गया था.

15 अगस्त की तैयारियां जोरों पर, जानें CM जयराम सहित अन्य मंत्री कहां फहराएंगे तिरंगा

15 अगस्त को लेकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 15 अगस्त को मंडी के सेरी मंच में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. खलिस्तानी समर्थकों की संस्था सिख फॉर जस्टिस ने सीएम जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देने की धमकी दी है. ऐसे में समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखने के लिए पुलिस विशेष रणनीति तैयार करने में जुटी है.

भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच का गठन, आंदोलन की दी चेतावनी

प्रदेश भर के प्रभावितों ने मंडी में एकजुट होकर 'भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच' का गठन करके आंदोलन का ऐलान कर दिया है. मंडी जिला निवासी बीआर कौंडल को मंच का अध्यक्ष चुना गया है.

कभी हॉकी स्टिक खरीदने के नहीं थे पैसे! आज डलहौजी के वरुण कुमार Hockey Team में बने जीत के भागीदार

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze medal in Tokyo Olympics) कब्जाने वाली टीम के साथ भारत जश्न मना रहा है. गुरुवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ( Indian men's hocky team) ने टोक्यो के ओआई स्टेडियम में जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत के लिए यह शानदार जीत है और इस जीत के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया है. इस जीत पर जहां पूरे देश में खुशी की लहर है, वहीं डलहौजी में भी जश्न का माहौल है. डलहौजी का बेटा वरुण कुमार भी भारत की इस जीत में भागीदार बना है. पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी वरुण कुमार ने जब अपने घर पर वीडियो कॉल किया तो उनके परिवार वाले खुशी से झूम उठे. सभी ने वरुण को दिल से बधाई दी और आशीर्वाद दिया.

सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता: राम सुभग सिंह

राम सुभग सिंह मुख्य सचिव (Chief Secretary) का पद संभालने के बाद कहा कि मुख्य सचिव के रूप में कार्य करते हुए उनकी प्राथमिकता सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाना होगी. राम सुभग सिंह 1987 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश और राज्य के बाहर कई महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और विभिन्न नवाचारों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

बेसहारा पशु छोड़ने पर लगेगा 5 हजार जुर्माना, SDM को होगा सजा देने का अधिकार

अगर आप हिमाचल में रहते हैं और पशुओं को आवारा छोड़कर दिनभर फ्री हो जाते हैं तो ऐसा अब मत कीजिएगा. अब 500 रुपए जुर्माना नहीं, बल्कि 5 हजार आपको देना होगा. वहीं, एसडीएम के सामने पेश होना होगा. उन्हें सजा का अधिकार देने की तैयारी सरकार ने कर ली है. यह जानकारी विधानसभा में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी.

कांग्रेस ने दिया भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मेहता को 7 दिनों का अल्टीमेटम, चल रहा है ये विवाद

कसुम्पटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोकटा(Kasumpti BJP Mandal President Jitendra Bhokta) पर कुछ दिनों पहले हुए हमले को लेकर ,जहां भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मेहता(BJP District President Ravi Mehta) ने विधायक अनिरुद्ध सिंह (MLA Anirudh Singh) पर गभीर आरोप लगाए थे. वहीं, अब कांग्रेस पार्टी ने भी इस पर अपना पक्ष रख रवि मेहता को 7 दिनों का अल्टीमेटम देकर मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी. वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में ब्लॉक कांग्रेस कसुम्पटी के अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल ने रवि मेहता (Block Congress Kasumpti President Ram Krishna Shandil) से पूछा किन आधारों पर उन्होंने आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details