हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - केंद्रीय राज्य खेल मंत्री किरण रिजिजू

छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने नेता विपक्ष द्वारा ऊना जिला को अपराध की राजधानी कहने पर पलटवार किया है. 6 अप्रैल से पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से हिमाचल प्रदेश आने वाले लोगों को 72 घंटे की आपटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी. पढ़ें रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 9 PM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

By

Published : Apr 11, 2021, 9:00 PM IST

इन राज्यों से हिमाचल आने के लिए लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

हिमाचल सरकार ने यह फैसला लिया है कि 16 अप्रैल से पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से हिमाचल प्रदेश आने वाले लोगों को 72 घंटे की आपटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी.

तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव

रविवार को केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के लिए अंतिम चरण का मतदान हुआ. धर्मशाला सहित 26 देशों में भी तिब्बतियों ने मतदान किया. हले चरण में राष्ट्रपति पद के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में थे, वहीं अब अंतिम चरण में मुकाबला दो के बीच ही है.

सतपाल सत्ती ने माना ऊना में बढ़ी आपराधिक गतिविधियां

छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने नेता विपक्ष द्वारा ऊना जिला को अपराध की राजधानी कहने पर पलटवार किया है.सत्ती ने कहा कि विपक्षी नेताओं को ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री यह ना भूलें कि जब उनकी सरकार थी और मुकेश अग्निहोत्री थे तब हरोली विधानसभा क्षेत्र अपराध की राजधानी बन गया था और कई युवाओं की नशे से मौत हो गई थी.

हिमाचल में खुलेगा विंटर स्‍पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमी

चलो चंबा अभियान के तहत करवाई जा रही मोटर रैली का रविवार को समापन हो गया. केंद्रीय राज्य खेल मंत्री किरण रिजिजू ने समापन अवसर से पूर्व कार रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. किरण रिजिजू ने कहा कि हिमाचल में विंटर स्पोर्ट्स सेंटर खुलेगा. चंबा में 50 लाख से गांव-गांव में जिम स्थापित होंगे.
पूर्व मेयर रजनी ब्यास ने कहा सीएम से मुलाकात को दिया जा रहा है बेवजह तूल

पूर्व मेयर रजनी ब्यास ने कहा कि सीएम जयराम ने समय दिया तो वह उनसे मिलने शिमला पहुंची थी. रजनी ब्यास ने कहा कि उनकी सीएम से मुलाकात को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, वैसा कुछ भी नहीं है. मैं कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता हूं और रहूंगी.

विवादों में जूनियर इंजीनियर पद की लिखित परीक्षा

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को प्रदेश भर में आयोजित जुनियर इंजीनियर (सिविल) की लिखित परीक्षा विवादों में आ गई है. जिला मुख्यालय नाहन में अभ्यर्थी को सील खुला प्रश्न पत्र दिए जाने के बाद संबंधित मामले में जांच की मांग की गई है.

बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे परीक्षा केंद्र के CCTV

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मंगलवार 13 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुताबिक इन टीम का विशेष ध्यान सीसीटीवी फुटेज की जांच करना रहेगा. इसके लिए संबंधित परीक्षा केंद्र प्रभारियों को भी सीसीटीवी का डाटा अपडेट रखने के लिए कहा गया है.

शिमला में छाया पानी का संकट

शिमला में पानी का संकट गहराने लगा है. दूसरे दिन भी शहर में कम पानी पहुंचा. जल निगम की मानें तो परियोजनाओं के टैंकों की सफाई के चलते शहर में कम पानी की सप्लाई हो रही है. हालांकि परियोजनाओं में पानी का स्तर भी कम हो रहा है. बीते 5 दिन से शहर में 37 एमएलडी पानी ही पहुंच रहा है और सोमवार से पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई का दावा किया जा रहा है.

मनाली की शलीन पंचायत में हुआ जन सुनवाई कार्यक्रम

मनाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शलीन में जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मढ़ी-गधेरनी सड़क का निर्माण जोरों पर है. 3 करोड़ 60 लाख की लागत से बन रही इस सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के लोग जनता लाभान्वित हो सके.

नाहन में कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत

नाहन में एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. महिला कैंसर रोग से भी पीड़ित थी और उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. लिहाजा रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतक महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details