हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार आगामी समय में कुछ बंदिशें लगा सकती है. बजट सेशन के बाद विधानसभा परिसर में हुई कैबिनेट मीटिंग में कोरोना पर चर्चा हुई. शुक्रवार को कोरोना से 3 मौतें हुई और एक्टिव केस 1100 से अधिक हो गई है.

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM
Top Ten News Of Himachal Pradesh Till 9 Pm

By

Published : Mar 19, 2021, 9:15 PM IST

कोरोना के बढ़ते केस को लेकर आगामी समय में सरकार लगा सकती है बंदिशें

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार आगामी समय में कुछ बंदिशें लगा सकती है. बजट सेशन के बाद विधानसभा परिसर में हुई कैबिनेट मीटिंग में कोरोना पर चर्चा हुई. शुक्रवार को कोरोना से 3 मौतें हुई और एक्टिव केस 1100 से अधिक हो गई है.

वीरभद्र व विक्रमादित्य ने सरकार से IT टीचर्स को रेगुलर करने पर पूछा सवाल

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अर्की से विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता वीरभद्र सिंह और उनके बेटे व युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल में तैनात आईटी शिक्षकों के लिए हिमाचल सरकार कोई पॉलिसी बनाने पर सवाल किया था. सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार का फिलहाल इस बारे में कोई विचार नहीं है.

फसल बीमा योजना में कंपनियों के पास जमा हुआ 248 करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी फसल बीमा योजना में अजब-गजब धंधा हो रहा है. हिमाचल के बागवानों को 2019-20 का तय मुआवजा नहीं मिला है.ये खुलासा हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में फसल बीमा योजना से जुड़े सवाल के जवाब में हुआ.

विधानसभा में गूंजा सांसद रामस्वरूप की मौत का मामला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल समाप्त होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की दिल्ली आवास पर संदिग्ध मौत का मामला सदन में उठाया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इसमें पहल करनी चाहिए.

SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न'

हिमाचल प्रदेश विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने एसएमसी शिक्षकों को लेकर सदन में सवाल पूछे. इस पर गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साल 2007 में हुई भर्तियों को लेकर नियमितीकरण के आदेश नहीं दिए हैं.
पंच-परमेश्वरों ने नहीं चुकाई साढ़े चार करोड़ की रकम

पंचायतों के तत्कालीन प्रधानों, उप-प्रधान और सदस्यों से पांच करोड़, 39 लाख, 93 हजार 980 रूपए की राशि वसूली जानी थी. इसमें से 85 लाख, 28 हजार 899 रूपए की राशि रिकवर कर ली गई है. पंचायतीराज अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक यदि कोई दोषी पंचायत प्रतिनिधि राशि को वापस नहीं करता है तो उसकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा. साथ ही उनसे 12.50 फीसदी ब्याज भी वसूला जाएगा.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सांसद रामस्वरूप के परिजनों से बात कर CBI जांच की सिफारिश करेंगे: CM

21 मार्च से मौसम बदलेगा करवट

हिमाचल प्रदेश में 21 मार्च से लेकर 24 मार्च तक मौसम के खराब रहने की संभावना है. वहीं, 22 मार्च को मध्यवर्ती क्षेत्र और निचले क्षेत्रों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

कोरोना मुक्त होने के बाद हमीरपुर में फिर तेजी बढ़ने लगा संक्रमण

ABOUT THE AUTHOR

...view details