हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 pm - हिमाचल में मौसम का हाल

मंडी जिला के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ने अधिकारियों के साथ कोरोना स्थिती की समीक्षा की. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर हमला बोला है. कुल्लू पुलिस ने 2 अलग अलग मामलों में 2 चरस तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पढ़ें रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Jan 2, 2021, 8:58 PM IST

काजा में चुनाव से पहले ही 9 पंचायतें में चुन लिए गए प्रतिनिधि

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन था. काजा खंड की 13 पंचायतों में भी बीडीसी सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्य के पदों के लिए नामांकन भरे गए. काजा खंड की नौ पंचायतों में बीडीसी सदस्य, प्रधान उप प्रधान व वार्ड सदस्य के लिए एक एक उम्मीदवार ने ही नामांकन भरा है.

पाबंदियों के चलते हिमाचल में कम हुआ कोरोना का कहर: जयराम ठाकुर

मंडी जिला के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ने अधिकारियों के साथ कोरोना स्थिती की समीक्षा की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला के बाद मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब इसमें कमी आई है. उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मजबूरन कुछ पाबंदियां लगाने पड़ी और सख्त कदम उठाने पड़े.

पंचायती राज मंत्री ने नेता विपक्ष पर साधा निशाना

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर हमला बोला है. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बार-बार नेता प्रतिपक्ष सरकारी अधिकारियों को ताश के पत्तों के साथ तुलना करते हैं. यह अधिकारियों का निरादर है, तबादला तो एक प्रक्रिया का हिस्सा है. यह पहली बार है कि कोई सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच आई है और आने वाले समय में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का भी रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा जाएगा.

कुल्लू पुलिस ने 2 तस्कर किए गिरफ्तार, 1 किलो 574 ग्राम चरस बरामद

कुल्लू पुलिस ने 2 अलग अलग मामलों में 2 चरस तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं, उनके कब्जे से 1 किलो 574 ग्राम चरस बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

अगले हफ्ते पूरा होगा रिज टैंक का कार्य

शिमला के रिज टैंक की दीवारों को बेल्जियम से लाए गए केमिकल से कोट कर तैयार किया जा रहा है. टैंक के 9 चेम्बरों में से 5 चेम्बर में ही कोटिंग की जा रही है. वहीं, अगले हफ्ते तक टैंक का मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा और इसमें दोबारा से पानी का भंडारण शुरू किया जाएगा.

पंचायत चुनावों के लिए नामांकन खत्म, 4 जनवरी को छंटनी
ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई है. उपलब्ध डाटा के अनुसार 1 जनवरी तक प्रदेश में जिला परिषद के लिए कुल 384 नामांकन दाखिल किए गए, पंचायत समिति के लिए 1568, प्रधान के लिए 7166, उपप्रधान के लिए 7272 और वार्ड पंच का चुनाव लड़ने के लिए कुल 16958 उम्मीदवार मैदान में कर भाग्य आजमा रहे हैं.

आगामी 4 दिन तक बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी

पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदल दी है. सुबह से मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग की ओर से आगामी 4 दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अप्रूवल रेटिंग्‍स में पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में नंबर वन: सुरेश कश्यप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा विश्व के नेताओं की उनके कार्यकाल में स्वीकृति या दूसरे शब्दों में कहें तो उनकी लोकप्रियता पर नजर रखने वाली डेटा फर्म के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा है. वैश्विक स्तर पर सर्व और रिसर्च करने वाली फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के नवीनतम सर्वेक्षण के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेट अप्रूवल रेटिंग 55 प्रतिशत रही है जो सबसे अधिक है.

कौल सिंह का बेटी का नाम जिला परिषद प्रत्याशियों की सूची से गायब

जिला कांग्रेस कमेटी के चुनाव समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सेन ने मंडी में पंचायती राज संस्थाओं के तहत जिला परिषद सदस्यों की दूसरी सूची जारी की है. कांग्रेस की ओर से जिला परिषद की दूसरी सूची में भी पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर का नाम गायब है. जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य ने कहा कि तीसरी सूची जल्द जारी की जाएगी.

बिलासपुर में बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम

बरसात में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र की दो टीमें हिमाचल प्रदेश आई हैं. एक टीम सोलन, शिमला व सिरमौर और दूसरी टीम बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना जिलों के दौरे पर है. जिलाधीश रोहित जम्वाल ने बताया कि बिलासपुर जिला को इस साल 49 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसकी रिपोर्ट रिलीफ फंड के लिए राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details