हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी से मुलाकात की

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें 25 जनवरी, 2021 को हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने का आग्रह किया है. पढ़ें रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

न्यूज टूडे
न्यूज टूडे

By

Published : Dec 18, 2020, 9:03 PM IST

BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से खास बातचीत

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने एचपीसीए द्वारा किए जा रहे कार्यों और बीसीसीआई की आगामी रणनीति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के मैच का धर्मशाला में आयोजन के सवाल कर कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि एचपीसीए स्टेडियम भी इसकी मेजबानी करे.

स्टेटहुड के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, सीएम जयराम को दिया भरोसा

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें 25 जनवरी, 2021 को हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने का आग्रह किया है. वहीं, इस पर प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया है.

केंद्रीय वित्त मंत्री से सीएम जयराम ने की मुलाकात, प्रदेश के विकास को लेकर हुई चर्चा

दिल्ली दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकत की. सीएम जयराम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

COVID-19: एक सप्ताह में करीब 50 हजार 369 सैंपल की हुई जांच

हिमाचल में नबंवर माह की तुलना में दिसम्बर के एक सप्ताह में किए गए कोविड टेस्ट में लगभग 116 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाये हुए हैं और हिम सुरक्षा अभियान के माध्यम से सक्रिय मामलों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

शिमला में जड़ें फैला रहा नशे का कारोबार! 2020 में 297 लोगों से नशीले पदार्थ बरामद

शिमला में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है. साल 2020 की करें तो एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 193 मामले दर्ज किए गए हैं. साल 2019 में एनडीपीएस एक्ट के कुल 154 मामले दर्ज किए गए थे. शिमला के एएसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले तस्कारों को पुलिस बदार्शत नहीं करेंगी.

वीरभद्र सिंह पर सीएम जयराम की टिप्पणी से भड़की कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. पीसीसी चीफ ने कहा कि सीएम का बयान वीरभद्र सिंह का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का अपमान है. हिमाचल निर्माता डॉक्टर यशवंत सिंह परमार के बाद वीरभद्र सिंह को आधुनिक हिमाचल का विकास पुरुष कहा जाता है.

शिमला में पानी के बिल और कनेक्शन देने की पॉलिस में होगा बदलाव
राजधानी शिमला में पानी के बिल जारी करने और कनेक्शन देने की पॉलिसी में बदलाव किया जाएगा. इसके लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. मुख्य सचिव अनिल खाची की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

कोरोना संकट का असर, अस्पतालों के ब्लड बैंक में छाने लगी खून की कमी

आइजीएमसी में ब्लड बैंकों पर कोरोना संकट का असर देखने को पड़ा है. ऐसे में मरीजों तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सम्बनध में आईजीएमसी में ब्लड बैंक के एचओडी डॉ संदीप मल्होत्रा ने बताया कि पहले सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्था, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के छात्र भी रक्त दान करते थे, लेकिन अब शिक्षण संस्थान बन्द हैं. ऐसे में रक्त दान में खून की कमी आ रही है.

अटल टनल बनने से लाहौल घाटी में शीतकालीन खेलों को मिलेगा बढ़ावा
अटल टनल के बन जाने से अब लाहौल घाटी में वाहनों की आवाजाही लगातार सुचारू रूप से जारी है. हालांकि भारी बर्फबारी के चलते कुछ दिनों के लिए टनल बंद हो रही है, लेकिन टनल को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाता है.
सोलन में सितंबर 2020 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 218861 खाते खोले गए

जिला सोलन में 30 सितंबर 2020 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 218861 खाते खोले गए हैं. इन खातों में 8019.92 लाख रुपये जमा किए गए हैं. 64 प्रतिशत खाता धारकों को रूपे कार्ड जारी कर दिए गए हैं जबकि 88.98 प्रतिशत खातों को आधार संख्या से जोड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details