हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला पुलिस का आज अलर्ट, निर्धारित जगह पर करना होगा प्रदर्शन,पढ़ें बड़ी खबरें - मनाली के बाहनू पुल के पास हुआ भूस्खलन

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र 2022 का आज अंतिम दिन Himachal Vidhansabha Monsoon Session 2022 है. ऐसे में विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन को लेकर शिमला पुलिस सख्त हो गई Shimla Police warning to protesters है. शुक्रवार को DYFI और SFI कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के बाहर हुई हल्की झड़प के बाद पुलिस ने आज किसी भी प्रदर्शन को लेकर अलर्ट जारी किया है.

शिमला पुलिस का आज अलर्ट
शिमला पुलिस का आज अलर्ट

By

Published : Aug 13, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 10:34 AM IST

शिमला पुलिस का आज अलर्ट, निर्धारित जगह पर करना होगा प्रदर्शन

शिमला:राजधानी शिमला में हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र 2022 का आज अंतिम दिन (Himachal Vidhansabha Monsoon Session 2022) है. ऐसे में विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन को लेकर शिमला पुलिस सख्त हो गई (Shimla Police warning to protesters) है. शुक्रवार को DYFI और SFI कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के बाहर हुई हल्की झड़प के बाद पुलिस ने आज किसी भी प्रदर्शन को लेकर अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल

शिमला:देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई (Monsoon in india) है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) की बारिश अभी भी जारी है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. हालांकि इस बार मानसून पिछले साल के मुकाबले देरी से आया था. ऐसे में इस बार मानसून देरी से ही जाएगा. मौसम विभाग ने आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

शिमला: Petrol Diesel Price Today 13 August 2022:महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए आज भी राहत भरी खबर है. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol Diesel Price Today) नहीं हुआ है. बता दें कि 24 मई से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 124 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है, जो महीने में सबसे उच्च स्तर है.

सियासी खेल में कौन होगा पास, कौन फेल, 14वीं विधानसभा में इससे अलग होगी तस्वीर

शिमला: परंपरा के अनुसार सत्तासीन सरकार के कार्यकाल के आखिरी विधानसभा सेशन में सभी सदस्य सामूहिक चित्र खिंचवाते हैं. शुक्रवार को जयराम सरकार के कार्यकाल के आखिरी विधानसभा सेशन (last session of Himachal Pradesh Legislative Assembly) के सेकेंड लास्ट डे पर सभी सदस्यों का सामूहिक चित्र लिया गया. विधानसभा की ये स्थापित परंपरा है कि आखिरी सत्र के समापन पर एक ही फ्रेम में विधानसभा के सभी 68 सदस्य कैमरे में कैद हो जाते हैं. सियासी गलियारों में ऐसी तस्वीरों का अपना ही स्थान है. ये तस्वीरें बताती हैं कि मौजूदा विधानसभा के सदस्यों में से अगली विधानसभा में न जाने कौन चुन कर आएगा और कौन नहीं. सियासत अजब खेल है. यहां अर्श से फर्श और फर्श से अर्श तक पहुंचने में बस ईवीएम खुलने और अंतिम वोट की गिनती तक का समय लगता है.

हिमाचल में मानसून सीजन ने बरपाया कहर, 188 की मौत, 977 करोड़ का नुकसान

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान भारी बरसात ने कहर बरपाया है. अब तक विभिन्न दुर्घटनाओं में 188 लोगों की जान जा (Deaths during rainy season in HP) चुकी है. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग को 977 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है. बरसात के इस सीजन में अकेले वाहन दुर्घटनाओं में 98 लोगों की मौत हुई है. दुखद बात है कि पेड़ अथवा ऊंचाई वाले स्थान से गिरने के कारण ही 29 लोगों की जान गई.

मनाली के बाहनू पुल के पास हुआ भूस्खलन, बाल बाल बचे वाहन

मनाली/कुल्लू:जिला कुल्लू में भारी बारिश (landslide in himachal) के बाद अब भूस्खलन होने की भी संभावनाएं बढ़ गई हैं. वहीं, जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के बाहनू पुल के पास शाम के समय पहाड़ी से भूस्खलन हुआ. गनीमत यह रही कि उस दौरान सड़क से गुजर रहे वाहन आगे निकल गए, वरना भूस्खलन की चपेट में आने से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी.

अटल टनल रोहतांग में फहराया राष्ट्रध्वज, विदेशियों ने भी लिया तिरंगा रैली में भाग

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अटल टनल रोहतांग में भी स्थानीय युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली. युवाओं द्वारा अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर तिरंगा फहराया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर लाहौल की ओर जा रहे विदेशी भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.

शमलेच बाईपास फ्लाईओवर धंसने को लेकर NHAI ने जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

शमलेच बाईपास फ्लाईओवर धंसने को लेकर फोरलेन निर्माण कर रही जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है. यह नोटिस राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से जारी किया गया है और कंपनी से जवाब मांगा है. उधर, ग्रिल कंपनी के निदेशक बलविंद्र सिंह का कहना है कि पहाड़ी से पानी का रिसाव होने के कारण शमलेच में ओवरपास का डंगा गिरा है. तीन से चार माह में डंगा तैयार कर दिया जाएगा.

जबरन या लालच से सामू‍हिक धर्म परिवर्तन अपराध, हिमाचल विधानसभा में विधेयक पेश

जयराम सरकार ने सदन में हिमाचल प्रदेश धर्म की स्वतंत्रता संशोधन विधेयक 2022 को पेश किया. इसके अलावा अगर दो या दो से अधिक व्यक्तियों ने धर्म परिवर्तन (forced conversion in himachal) किया है तो उसे सामूहिक धर्म परिवर्तन समझा जाएगा.

हिमाचल के इन उत्पादों को मिली है GI टैग के साथ विश्वस्तरीय पहचान

देश की आजाद के 75 सालों (Achievements 75) के सफर को आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के रूप में मनाया जा रहा है. आजादी (Indian Independence Day) के इस सफर कई ऐसी चीजें हैं जिन्होंने हमारी परंपरा और संस्कृति को पहचान दिलाई है. हिमाचल प्रदेश की कुछ ऐसी ही चीजें से आज हम आपको रूबरू कराएंगे, जिन्होंने हिमाचल को एक अलग पहचान (GI Tag to Himachal Products) दी है. इन सभी प्रोडक्ट्स को जीआई टैग भी मिला हुआ है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details