हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन होगी बहाल: सुखविंदर सिंह सुक्खू:नगर निगम शिमला और विधानसभा चुनाव पचास-पचास फीसदी अनुपात के (election in himachal) आधार पर ईवीएम और बेल्ट पेपर दोनों पर होने चाहिए. आधी सीट पर चुनाव बेल्ट पेपर पर हो और आधी सीट पर चुनाव ईवीएम से हों. सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. चुनावों में जब ईवीएम पर उंगली उठती है तो शंका होती है. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बयान दिया है. वह हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे. सुक्खू ने कहा कि आगामी नगर निगम शिमला के चुनाव और विधानसभा चुनावों को सरकार 50.50 फिर से अनुपात के आधार पर करवाए. आधी सीटों पर बैलेट पेपर पर और आधी सीट पर ईवीएम से मतदान करवाया जाए. यही फार्मूला विधानसभा चुनावों में भी अपनाया जाए और 34.34 सीट पर चुनाव ईवीएम और बैलेट पेपर पर हों. यहां पढ़ें खबर..
शिक्षा को लेकर जंग! मनीष सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को दी खुली बहस की चुनौती:दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को खुले मंच पर बहस की चुनौती दे डाली है. इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिक्षा मंत्री को कहा है कि वह उन्हें हिमाचल के स्कूलों का भ्रमण करवाएं और इसके बदले में वे भी उन्हें दिल्ली के स्कूलों का भ्रमण करवाएंगे, ताकि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को पता चल सके कि दिल्ली में छात्रों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है और छात्र इस शिक्षा व्यवस्था से कितने खुश हैं. यहां पढ़ें खबर..
ETV भारत से बोलीं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, 'टक्कर में भाजपा, 'आप' का अता-पता नहीं':प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. हिमाचल में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. पार्टी अभी विपक्ष में है. प्रतिभा सिंह ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में बताया कि इस बार पार्टी अपना पूरा दमखम लगा रही है और परिणाम भी अनुकूल ही आएंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आप कहीं भी टक्कर में नहीं है. उनसे बातचीत की है वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री ने. यहां पढें खबर..
अब मंगलवार को भी रोहतांग दर्रा जा सकेंगे सैलानी, प्रशासन ने जारी किए आदेश:वाहनों को रोहतांग पास (Rohtang Pass Kullu) जाने के लिए अब मंगलवार को भी अनुमति रहेगी बशर्ते इसके लिए वैध ऑनलाइन परमिट लिया गया हो. जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.यहां पढ़ें खबर..
पंडित सुखराम ने हर क्षेत्र में दिया योगदान, उनके कार्य हमेशा रहेंगे यादः प्रतिभा सिंह:वीरवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व मंडी लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) भी सुखराम के घर बाड़ी में पहुंची और परिवारजनों को ढांढस बंधाया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री पंडित सुखराम ने देश व प्रदेश में संचार क्रांति के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है. उनके इस कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.यहां पढ़ें खबर..