हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महंगाई का दोहरा झटका, पेट्रोल-डीजल और LPG सिलेंडर के दाम बढ़े...पढ़ें 10 बड़ी खबरें

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज (मंगलवार से) से अचानक 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस बीच एक बार फिर कीमतों में इजाफा हुआ है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सेंधमारी शुरू हो गई है. युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 22, 2022, 9:01 AM IST

LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज (मंगलवार से) से अचानक 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी है. घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी के अनुरूप 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 949.50 रुपये होगी. अक्टूबर की शुरुआत के बाद एलपीजी दरों में यह पहली वृद्धि है. यहां पढ़ें पूरी खबर

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा, जानें कितने रुपये बढ़े दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस बीच एक बार फिर कीमतों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को अचानक बढ़ा दी गई है. सरकार ने कुल 137 दिनों के बाद इसकी कीमतों में वृद्धि की है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के लिए अब 96.21 रुपये / लीटर चुकाने होंगे जबकि डीजल के लिए 87.47 रुपये / लीटर देने होंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर

धामी को हां और धूमल को ना, हार और जनादेश भाजपा के निर्णय का आधार?

सात हजार के मतातंर से चुनाव हारने वाले पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सीएम होंगे. भाजपा हाईकमान के इस निर्णय से हिमाचल में सियासी चर्चाएं तेज हो गई. सियासी फिजाओं में चर्चा है कि आखिर हार के बावजूद धामी को हां तो धूमल को ना क्यों? क्या वजह रही कि पहाड़ की सियासत में भाजपा के कायदे अलग हो गए? हार का अंतर सीएम की कुर्सी से दूरी की वजह नहीं है यह भाजपा के इस निर्णय काफी हद तक स्पष्ट हो गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कुनबे में भगदड़, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने 'हाथ' छोड़ पकड़ी 'झाड़ू'

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सेंधमारी शुरू हो गई है. युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस वार्ता कर हिमाचल प्रदेश के यूथ कांग्रेस के कई सदस्यों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल में अब लोगों के पास आम आदमी पार्टी विकल्प के तौर पर है. कांग्रेस और बीजेपी के कई कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल (himachal Youth Congress members join aap) हो रहे हैं.यहां पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल में चलेगा AAP सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का 'जादू', सुनिए क्या कह रहे हैं हिमाचल चुनाव प्रभारी

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में इसी साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी अभी से अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गई है. इसी कड़ी में उसने 6 अप्रैल को मंडी जिले में एक बड़ा रोड शो करने की तैयारी की है. मंडी जिला भाजपा के अलावा कांग्रेस के लिए भी अहम है, क्योंकि दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह यहीं से सांसद हैं. हिमाचल में चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन का दावा है कि पंजाब में मिली प्रचंड जीत और सरकार बनने का फायदा हिमाचल में भी होगा. इसके पीछे जैन तर्क देते हैं कि पंजाब से हिमाचल की 18 विधानसभा सीटें लगती हुई हैं और 40 विधानसभा सीटों पर पंजाब का असर देखने को मिलेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

बदलाव की संभावना! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब, आज सोनिया गांधी के साथ होगी बैठक

हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है. दिल्ली पार्टी ऑफिस में मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress National President Sonia Gandhi) के साथ 12 बजे बैठक होगी. प्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में जहां प्रदेश में कांग्रेस की स्तिथि को लेकर फीडबैक लिया जाएगा. वहीं, एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने के निर्देश भी दिए जाएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को चंबा की अदालत का समन, 9 मई को पेश होने के आदेश

चुराह घाटी में विशाल जनसभा के दौरान विस उपाध्यक्ष हंसराज (himachal assembly deputy speaker hansraj ) द्वारा दो अधिवक्ताओं पर टिप्पणी करने के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंबा की अदालत ने समन जारी किया है. कोर्ट ने हंसराज को 9 मई 2022 को न्यायालय में पेश होने के आदेश (Chamba District court issued summons to Deputy Speaker Hansraj) जारी किए हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी मल्होत्रा ने प्रेसवार्ता कर ये जानकारी दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर

मशहूर लोक कलाकार विद्यानंद सरैक को राष्ट्रपति ने पद्मश्री पुरस्कार से किया सम्मानित

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मशहूर लोक कलाकार विद्यानंद सरैक को सोमवार शाम को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित (Vidyanand Saraik honored with Padma Shri award) किया. विद्यानंद सरैक चार वर्ष की उम्र से ही हिमाचली लोक संस्कृति व ट्रेडिशनल फोक म्यूजिक की विभिन्न विधाओं को संजोए हुए देश-विदेश में अनेक मंचों पर हिमाचली संस्कृति की छाप छोड़ चुके हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल में मिशन रिपीट को लेकर बीजेपी का मंथन शुरू, धूमल बोले: 'आप' जैसे कई विकल्प आए और गए

प्रदेश में इस वर्ष चुनाव होंगे और भाजपा द्वारा प्रदेश में मिशन रिपीट को लेकर कार्य करना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित 4 राज्यों की तर्ज पर प्रदेश में भी भाजपा फिर सरकार बनाए इसके लिए प्रदेश भर में राज्य स्तरीय और संसदीय क्षेत्रों के पदाधिकारियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर से बैठकों की शुरुआत हुई है.यहां पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल के लिए अच्छी खबर: मेडिकल डिवाइस पार्क से जुड़े 810 करोड़ के निवेश के एमओयू

हिमाचल के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य में मेडिकल डिवाइस पार्क से जुड़े 810 करोड़ रुपए के निवेश को लेकर एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि सोलन के नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित मेडिकल डिवाइस पार्क (CM Jairam Thakur on Medical Device Park) में निवेशकों के साथ सोमवार को 810 करोड़ रुपये के 15 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना की कुल लागत 350 करोड़ रुपये है. इसमें से केंद्र सरकार की तरफ से पार्क में सामान्य वैज्ञानिक सुविधाओं को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का सहायता अनुदान मिलेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर


ABOUT THE AUTHOR

...view details