हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM

यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच एअर इंडिया का एक विमान (Air India special flight) पूर्वी यूरोपीय देश से करीब 240 भारतीयों को लेकर मंगलवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. हिमाचल विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण से शुरू होगी.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 23, 2022, 9:01 AM IST

यूक्रेन से करीब 240 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का विमान पहुंचा दिल्ली

यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच एअर इंडिया का एक विमान (Air India special flight) पूर्वी यूरोपीय देश से करीब 240 भारतीयों को लेकर मंगलवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. उड़ान संख्या एआई 1946 देर रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी.

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण से शुरू होगी. हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय (himachal assembly budget session ) के पास कुल 1069 प्रश्न प्राप्त हुए हैं.

Himachal Budget Session: कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, 480 जवान रहेंगे तैनात

शिमला में बजट सत्र के दौरान पुलिस और होमगार्ड के करीब 480 जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे. विधानसभा परिसर में बायोमिट्रिक मशीन से चेक होने के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे. बजट सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था (Himachal Budget Session) बनाए रखने के लिए भी पुलिस ने शहर के ट्रैफिक प्लान में कुछ बदलाव किया है. बजट सत्र के दौरान सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक बालूगंज से कनेडी हाऊस तक हर गाड़ी को आने की इजाजत नहीं होगी. जिन लोगों के घर इस सड़क के आसपास है उन्हें गाड़ियों में आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी.

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर गरमाएगा सदन, माननीय ने पूछे 1069 सवाल

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय के पास कुल 1069 प्रश्न प्राप्त हुए हैं. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यों से नियम-101 के तहत 6 प्रश्न और नियम-130 के तहत 5 प्रश्न मिले हैं. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधानसभा परिसर में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री तथा सदस्य राकेश सिंघा भी शामिल थे.

नौकरियों के वादे और इरादे: हिमाचल में है आठ लाख से अधिक बेरोजगारों की फौज

छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के पास सीमित आर्थिक संसाधन हैं. यहां युवा वर्ग सरकारी नौकरियों (government jobs in himachal) को लेकर बहुत आग्रही है. आलम ये है कि क्लास फोर की नौकरी के लिए एमए, एमएसी और पीएचडी तक की डिग्री वाले युवा आवेदन करते हैं. हिमाचल में सरकार कोई भी हो, सभी युवाओं को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. हिमाचल में आंकड़ों के लिहाज से देखें तो आठ लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं की फौज (youth unemployed in Himachal) है.

भाजपा विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति, सदन में आक्रामक रहेंगे भाजपा विधायक

बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) की अध्यक्षता में हुई. भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायकों को सदन में आक्रामक अपनाने की रणनीति तैयार की गई है. बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई. जिनमें ऊना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट और सुंदर नगर में अवैध शराब जैसे विषयों पर भी बैठक में चर्चा हुई. इन विषयों पर सत्ता पक्ष को विपक्ष का सामना किस प्रकार करना है इस पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा 4 वर्षों में किए गए कार्यों पर अधिक फोकस रखने की रणनीति भी बनाई गई.

हिमाचल बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, सदन में उठाए जाएंगे ये मुद्दे

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. बजट सत्र के पहले दिन से ही विपक्षी दल कांग्रेस आक्रामक (Congress MLA meeting in shimla) रुप में नजर आएगी. कांग्रेस विधायक दल ने मंगलवार को होटल हॉलिडे होम में बैठक कर रणनीति तैयार की. बैठक में सभी कांग्रेस विधायक पहुंचे थे. बैठक में कांग्रेस ने सदन में उठाए जाने वाले हर मुद्दे पर चर्चा की गई.

UNA BLAST CASE: ऊना फैक्ट्री में धमाका मामला, डीजीपी ने गठित की SIT

हरोली के टाहलीवाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाके (Una cracker factory blast case) के बाद से हिमाचल सरकार समेत पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. अब हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने इस मामले में एसआईटी (SIT in Una factory blast case) गठित कर दी है. यह एसआईटी इस पूरे मामले की जांच करेगी.

ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में मुकेश अग्निहोत्री ने उठाई न्यायिक जांच की मांग, लगाए ये आरोप

ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका के बाद विपक्ष सरकार पर हमलवार हो गया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने ऊना में पटाखा फैक्ट्री (Mukesh Agnihotri on blast in cracker factory) मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि इस मामले के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.

भारत-श्रीलंका टी-20 मैच को लेकर धर्मशाला शहर 19 सेक्टरों में विभाजित, ड्रोन से भी रखी जाएगी नजर

भारत-श्रीलंका टी-20 मैच को लेकर (India Sri Lanka match in Dharamsala) पुलिस ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. मैचों के दौरान लगभग 1 हजार से ज्यादा पुलिस जवान 19 सेक्टरों में विभाजित धर्मशाला शहर और मैदान और खिलाड़ियों की सुरक्षा के जिमा संभालेंगे. वहीं, ड्रोन के माध्यम से भी विभिन्न गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details