हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - सिरमौर में बर्फबारी

हिमाचल में कई सड़क परियोजनाओं का काम हो रहा है. इनमें से किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट (Kiratpur-Manali-Leh four lane project) सबसे अहम है. सीएम जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला में आयोजित विधायक प्राथमिकता बैठक (Himachal MLA Priority Meeting) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है.सभी को क्षेत्र में विकास के लिए बराबर राशि मुहैया कराई जाती है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 19, 2022, 8:59 AM IST

Kiratpur-Manali-Leh Four Lane : चीन की हर चाल को मात देगा किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट, आपका वक्त और पैसा भी बचेगा

हिमाचल में कई सड़क परियोजनाओं का काम हो रहा है. इनमें से किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट (Kiratpur-Manali-Leh four lane project) सबसे अहम है. अपने सामरिक महत्व के चलते इस योजना में प्रधानमंत्री की दिलचस्पी भी है. इसके अलावा देश और हिमाचल के लिहाज से इस प्रोजेक्ट के फायदे (Benifits of Kiratpur Manali Leh four lane project) भी इसे खास बनाते हैं.

विधायक प्राथमिकता बैठक: हिमाचल में विपक्षी विधायकों के साथ नहीं होता किसी भी तरह का भेदभाव- सीएम जयराम

सीएम जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला में आयोजित विधायक प्राथमिकता बैठक (Himachal MLA Priority Meeting) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है.सभी को क्षेत्र में विकास के लिए बराबर राशि मुहैया कराई जाती है. उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में प्राथमिकताएं क्या हैं, इसपर प्रोफार्मा भरकर देते हैं. सभी बातें जो कही जाती हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान होता है.

Kuldeep Singh Rathore on Jairam government: सीमेंट कंपनियों के साथ जयराम सरकार की सांठगांठ, लोगों को लूटने की दी है छूट: राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते सीमेंट के दामों पर प्रदेश भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि अपनी (Kuldeep Singh Rathore on Jairam government) सांठगांठ के चलते सरकार जानबूझकर कर लोगों को महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर कर रही है. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में 50 से 60 रुपये प्रति बैग लोगों (cement price in himachal) से वसूले जा रहे हैं.

हिमाचल हाईकोर्ट का आदेश, साहसिक खेलों के दौरान किए जाए उचित सुरक्षा प्रबंध

हिमाचल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने हवाई खेल, रिवर राफ्टिंग और जानवरों की सवारी से जुड़े मुद्दे पर राज्य सरकार को जरूरी निर्देश जारी किए हैं. खंडपीठ का कहना है कि साहसिक खेलों (adventure sports in himachal) के दौरान सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाने चाहिए. साथ ही, एयरो स्पोर्ट ऑपरेशंस सूर्यास्त से एक घंटे पहले या शाम 6 बजे से पूर्व समाप्त कर लिया जाए.

सिरमौर में बर्फबारी के बाद बढ़ी पर्यटकों की संख्या, प्रशासन ने की ये अपील

सिरमौर जिले के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के (snowfall in sirmaur) बाद से ही यहां पर्यटकों का आना जाना लगातार जारी है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से जिले के पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. लेकिन जिला प्रशासन ने सभी पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों से आग्रह किया है कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि कोरोना संक्रमण (corona cases in sirmaur) के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाया जा सके.

यूपी-उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पांवटा पुलिस अलर्ट, सीमाओं पर बढ़ाई सुरक्षा

सिरमौर जिले का पांवटा साहिब सीमांत नगर है, ऐसे में उत्तराखंड और यूपी चुनाव के मद्देनजर पांवटा पुलिस ने सुरक्षा को लेकर (Paonta Police alert regarding elections) रणनीति बनाई है. पांवटा पुलिस द्वारा उत्तराखंड और यूपी की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. डीएसपी पांवटा ने बताया कि सीमाओं पर पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ा (increased security on Paonta borders) दी गई है.

SP KANGRA SONG: पहाड़ी बोली में गाना गाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे एसपी कांगड़ा

एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने होम आइसोलेशन में रहते हुए भी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पहाड़ी बोली में गाना (SP KANGRA SONG) गाकर शेयर किया है. गाने के माध्यम से उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और गर्म पानी पीने का (SP Kangra appeal follow Corona rules) आग्रह किया है.

Himachal Weather Forecast: 23 जनवरी तक खराब रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग शिमला ने 23 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की (Himachal Weather Forecast) संभावना जताई है. 21 से 23 जनवरी तक भारी बारिश को लेकर सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. प्रदेश के कई इलाकों में (Rain and snowfall in Himachal) हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है. कई इलाकों में संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित है, तो कहीं बिजली सप्लाई ठप है.

Ice Hockey Championship In Kaza: हिमाचल और आईटीबीपी की टीम में बराबरी का मुकाबला

काजा में चल रही नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस (Ice Hockey Championship In Kaza) हॉकी चैंपियनशिप 2022 के तहत मंगलवार को तीन मैच खेले गए. सुबह के मैच के दौरान हल्की बर्फबारी (ITBP team in Ice Hockey Championship) हो रही थी, लेकिन कुछ मिनटों में बर्फबारी थम गई. पहला मैच हिमाचल प्रदेश और आईटीबीपी की टीम के बीच में खेला गया.

पालमपुर को बनाया जाए अलग जिला: विधायक आशीष बुटेल

विधायक प्रथमिकता की बैठक में पालमपुर के कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल (MLA Ashish Butail) ने पालमपुर अलग जिला बना कर पालमपुर को मुख्यालय बनाने की मांग बैठक में रखी है. विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि इसके अलावा पालमपुर में खण्ड विकास अधिकारी का कार्यालय खोला जा सकता है. यह मांग चार सालों से की जा रही है. पालमपुर के लोग तीन अलग अलग बीडीओ के दफ्तर में जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details